LG Wing ड्यूल स्क्रीन 28 अक्टूबर को हो रहा लॉन्‍च, दमदार हैं फीचर्स
Advertisement

LG Wing ड्यूल स्क्रीन 28 अक्टूबर को हो रहा लॉन्‍च, दमदार हैं फीचर्स

कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म भी #ExploreTheNew हैशटैग का जमकर इस्‍तेमाल किया है. माना जा रहा है कि इस वर्चुअल ईवेंट में ऑरेरा ग्रे और इल्‍यूजन स्‍काई रंग के ऑप्शन हो सकते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: मोबाइल फोन आए दिन नए-नए फीचर से लैस फोन का लॉन्‍च होना कोई नई बात नहीं रही. एक समय था जब बड़ी डिस्‍प्‍ले वाले फोन ने अपनी ओर खींचा तो दूसरी ओर 108 मेगा पिक्‍सल वाले मोबाइल फोन भी बीते जमाने के बातें हो जाएंगी. रैम और स्‍टोरेज जैसी बातें भी अब कुछ खास रोमंचित नहीं करती. ऐसे में  ड्यूल स्क्रीन मोबाइल के कारण फोन निर्माताओं के बीच नई जंग छिड़ सकती है. इसका आगाज कर रहा है LG WING जो 28 अक्‍टूबर को लॉन्‍च हो रहा है. जानते हैं इसमें ड्यूल स्क्रीन के अलावा क्‍या मिलेगा खास-

  1. LG लॉन्च करेगा नया फोन
  2. ड्यूल स्क्रीन रोटेट मोड है खास
  3. हैशटैग कर रहा है ट्रेंड
  4.  

हैशटैग कर रहा है ट्रेंड
साउथ कोरियन कंपनी अपने एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के तहत पहला मोबाइल डिवाइस लॉन्‍च करेगी. एलजी विंग को 28 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म भी #ExploreTheNew हैशटैग का जमकर इस्‍तेमाल किया है. माना जा रहा है कि इस वर्चुअल ईवेंट में ऑरेरा ग्रे और इल्‍यूजन स्‍काई रंग के ऑप्शन हो सकते हैं.

ड्यूल स्क्रीन रोटेट मोड है खास
जानकारों के मुताबिक यह फोन बेहद खास होने वाला है. ड्यूल स्क्रीन को रोटेट करने के लिए इसमें एक हिंज है जो हाइड्रॉलिक डैमपर के साथ ड्यूल स्क्रीन और डुअल लॉक को इस्तेमाल करती है. इसमें Swivel Mode होने के कारण फोन का सामने वाला भाग 90 डिग्री तक रोटेट कर सकेगा. यानी रोटेट होने के बाद मेन लैंडस्‍केप मोड में दिखने लगेगी. ड्यूल स्क्रीन लॉन्‍च करने के पीछे मकसद यही है कि आप वीडियो देखते हुए अपने दूसरे जरूरी काम भी कर सकेंगे. LG Wing स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स ये स्मार्टफोन मल्टी ऐप फीचर से लैस होगा. इसमें ऐप्स के जोड़े का शॉर्टकट क्रिएट किया जा सकता है. ताकि वो दोनों स्क्रीन पर एक साथ यूज़ हो सकें. स्मार्टफोन ग्रिप लॉक से लैस है. आपको इसे इनेबल करना होगा जिसके बाद दूसरी स्क्रीन स्क्रीन ग्रिप का काम करेगी.

फोन एक नजर में-

- बात करें मोबाइल फोन का प्राइमरी डिस्प्ले तो वह 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) पी-ओलेड फुलविजन है.

-सेकेंडरी स्क्रीन 3.9 इंच की है. जो कि फुल एचडी+ (1,080x1,240 पिक्सल) जी-ओलेड पैनल है.

- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी का रैम मौजूद है.

-मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है, सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है.

- अच्‍छी वीडियो के लिए फोन में गिंबल मोशन कैमरा फीचर भी दिया गया है.

-सेल्फी के शौकीनों के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है. यह दो वेरिएंट में है- 128 जीबी और 256 जीबी.

- इस फोन में  5जी, 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

- फोन की 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

-माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 128 रैम के बेस मॉडल के लिए करीब 71,400 रुपए हो सकती है.

ये भी पढ़ें: वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे खास App, खूबियां जानकर हैरान रह जाएंगे

 

Trending news