Laptop के लिए आया धमाकेदार पावरबैंक! स्मार्टफोन की तरह इसे भी कर पाएंगे कहीं भी चार्ज
Laptop Powerbank: अगर आपको लगता है कि स्मार्टफोन ही सिर्फ पावरबैंक से चार्ज किया जा सकता है तो ऐसा नहीं है आप अब लैपटॉप को भी इसके मदद से चार्ज कर सकते हैं.
Trending Photos

Massive Powerbank: पावरबैंक का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है. दरअसल सफर के दौरान या फिर आउटडोर में ज्यादा समय बिताने की वजह से फोन डिस्चार्ज हो जाता है और आपको पावर सोर्स नहीं मिलता है तो यही पावर बैंक काम आता है. लेकिन अब आप लैपटॉप को भी पावरबैंक से चार्ज कर सकते हैं. अगर आपको लग रहा है कि नॉर्मल पावरबैंक से ऐसा किया जा सकता है तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि नॉर्मल पावरबैंक की तरह ही अब मार्केट में लैपटॉप के लिए स्पेशल पावरबैंक आ चुके हैं जो बेहद दमदार होते हैं.
कौन सा है ये पावर बैंक
जिस पावर बैंक के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Ambrane Lithium Polymer Stylo Max 50000mAh Power Bank है. ये पावर बैंक 50000mAh की क्षमता का है और इतना दमदार है कि आप इससे आसानी से अपना लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं. ये आम पावर बैंक से थोड़ा बड़ा जरूर है लेकिन आपके बड़े काम आ सकता है खास तौर से उस दौरान जब आप सफर कर रहें हों और आपको लैपटॉप चार्ज करने की जरूरत पड़ जाए.
क्या है खासियत और कितनी है कीमत
अगर खासियत की बात जी जाए तो ये एक दमदार डिवाइस है और 20W की पावर डिलीवर करता है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है ऐसे में डिवाइस को घंटे तक लगाए रखने की जरूरत नहीं है. स्मार्टफोन्स तो कुछ ही मिनटों में इस पावरबैंक की मदद से चार्ज हो जाते हैं लेकिन लैपटॉप को थोड़ा समय जरूर लगता है. इसमें आपको USB or Type-C port मिल जाता है साथ ही ये फास्ट चार्जिंग केबल भी सपोर्ट करता है. इसमें Lithium-Polymer बैटरी लगी है जो 50,000mAh क्षमता की है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories