2024 में Instagram पर रहा भारतीयों का जलवा, विदेशी हो गए कायल, Meta ने बताई ये बातें
Advertisement
trendingNow12553871

2024 में Instagram पर रहा भारतीयों का जलवा, विदेशी हो गए कायल, Meta ने बताई ये बातें

Meta Year in Review: लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता रहती है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया. आपको बता दें कि 2024 का साल भारत के लिए बहुत खास रहा. इस साल इंस्टाग्राम पर भारतीय कलाकारों और क्रिएटर्स ने बहुत ही बढ़िया काम किया.

2024 में Instagram पर रहा भारतीयों का जलवा, विदेशी हो गए कायल, Meta ने बताई ये बातें

Instagram Top Search: मेटा ने साल 2024 का इंस्टाग्राम का ईयर-इन-रिव्यू जारी किया है. इसको कंपनी ने मुंबई में मेटा फेस्टिवल में जारी किया है. यह एक तरह की रिपोर्ट है जिसमें साल 2024 इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों के बारे में बताया गया है. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता रहती है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया. आपको बता दें कि 2024 का साल भारत के लिए बहुत खास रहा. इस साल इंस्टाग्राम पर भारतीय कलाकारों और क्रिएटर्स ने बहुत ही बढ़िया काम किया. साथ ही प्लेटफॉर्म पर कई आम लोग भी फेमस हुए. इंस्टाग्राम पर दुनिया भर में लोगों ने कई भारतीयों के बारे में सर्च किया. 

Instagram पर इन भारतीयों का रहा जलवा

भारतीय कलाकारों ने दुनिया को किया प्रभावित 
भारतीय कलाकारों ने विदेशी कलाकारों के साथ मिलकर बहुत अच्छे गाने बनाए. जैसे दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकी रैपर सवीति के साथ मिलकर 'खुट्टी' गाना बनाया. किंग ने निक जोनस के साथ मिलकर 'मान मेरी जान' गाना बनाया और हर्ष लिकारी ने कॉनर प्राइस के साथ 'कस्टम्स' गाना बनाया. 

दुनिया ने अपनाई भारतीय संस्कृति 
भारतीय ट्रेंड्स भी दुनिया भर में काफी पॉपुलर हुए. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों के लोग भी भारतीय चीजों को बहुत पसंद करने लगे. जैसे इंडोनेशिया, नाइजीरिया और स्लोवाकिया के लोग असोका मेकअप ट्रेंड को ट्राई करने लगे. जापान में लोग बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर डांस करने लगे. विदेशी क्रिएटर्स भी भारतीय भाषाओं में कंटेंट बनाने लगे.

भारतीय गानों का जलवा 
2024 में इंस्टाग्राम पर भारत के हर कोने से गाने हिट हुए. सिर्फ हिंदी गाने ही नहीं, बल्कि हरियाणवी, पंजाबी, मराठी, तमिल और भोजपुरी गाने भी लोगों को बहुत पसंद आए. इसमें जले 2, वे हानिया, गुलाबी साड़ी, आसा कूडा, बंदूक जैसे कई गाने शामिल हैं, जिनर लोगों ने खूब रील्स बनाईं. 

फिल्में और वेब सीरीज भी रही हिट 
पुरानी फिल्मों के साथ-साथ नई फिल्मों और वेब सीरीज को भी लोगों ने बहुत पसंद किया. जैसे मिर्जापुर, पंचायत और लापता लेडीज जैसी वेब सीरीज बहुत हिट हुईं. फिल्मों की बात करें तो पुरानी फिल्मों के री-रिलीज जैसे 'रॉकस्टार' और 'लैला मजनू' को लोगों ने खूब पसंद किया. 'फ्रेंड्स' को भी काफी प्यार मिला. 'हेरा फेरी' के मीम्स भी सोशल मीडिया पर छाए रहे. 

यह भी पढ़ें - शादी के बाद Voter ID कार्ड में कैसे बदलवाएं पता, जान लें ऑनलाइन प्रोसेस, नहीं होगी दिक्कत

खिलाड़ियों को सपोर्ट 
भारत में खेलों का क्रेज हर साल बढ़ता ही जा रहा है. इस साल भी क्रिकेट वर्ल्ड कप, ओलंपिक्स, और वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL) में भारतीय खिलाड़ियों को खूब सपोर्ट मिला.

यह भी पढ़ें - बहुत काम की है Google Docs की ये ट्रिक, फोटो में जुड़ जाएगा कैप्शन, कैसे?

चर्चा में आए नए लोग 
हर साल कुछ नए लोग चर्चा में आते हैं. इस साल हनुमानकिंड, नैंसी त्यागी, डॉली चाय वाला और वड़ा पाव गर्ल ने लोगों का दिल जीत लिया. 

Trending news