Microsoft का लेटेस्ट Surface Pro X लॉन्च, जानें 2-इन-1 लैपटॉप की कीमत
Advertisement

Microsoft का लेटेस्ट Surface Pro X लॉन्च, जानें 2-इन-1 लैपटॉप की कीमत

Surface Pro X के 256GB SSD वैरियंट की कीमत भारत में 1,49,999 रुपये और 512GB SSD वैरियंट की 1,78,999 रुपये है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: Microsoft ने आखिरकार भारत में सर्फेस प्रो X (Surface Pro X) लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए विंडोज बेस्ड 2-इन-1 लैपटॉप की खासियत है कि इसमें 15 घंटे की बैटरी लाइफ, 13 इंच स्क्रीन,  Microsoft SQ2 प्रोसेसर आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  इसके 256GB SSD वैरियंट की कीमत भारत में 1,49,999 रुपये और 512GB SSD वैरियंट की 1,78,999 रुपये है. यह प्लेटिनम (Platinum)और ब्लैक (Black) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

  1. माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस प्रो एक्स हुआ भारत में उपलब्ध 
  2. 256GB SSD वैरियंट की कीमत भारत में 1,49,999 रुपये है
  3. विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है यह 2-इन-1 लैपटॉप
  4.  

इसके साथ कंपनी अपना सिग्नेचर कीबोर्ड (Signature Keyboard) भी लाई है, जिसे Surface Pro X के साथ जोड़ा जाएगा. सिग्नेचर कीबोर्ड को प्लेटिनम, आइस ब्लू और पोपी रेड कलर के विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है. सर्फेस प्रो एक्स (Surface Pro X) और सिग्नेचर कीबोर्ड (Signature Keyboard) दोनों को ही अधिकृत रीसेलर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो एक्स 2020 का वजन 774 ग्राम है. कंपनी का कहना है कि यह सबसे पतला, सबसे हल्का, सबसे पावरफुल 2-इन -1 लैपटॉप है.

Surface Pro X के स्पेसिफिकेशंस 
Microsoft Surface Pro X 2020 में 13 इंच का पिक्सल सेंस (PixelSense) डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2880 ×1920 पिक्सल है. यह Microsoft SQ2 प्रोसेसर पर रन करता है, जिसे कंपनी ने क्वालकॉम (Qualcomm) के साथ मिल कर डेवलप किया है. डिवाइस में 16 जीबी रैम के साथ एड्रेनो 690 जीपीयू दिया गया है. यह दो स्टोरेज वैरियंट में आता है- 256GB और 512GB. दोनों ही वैरियंट फुल SSDsके साथ आते हैं.

यह एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X24 LTE मॉडेम (Qualcomm Snapdragon X24 LTE modem) को भी स्पोर्ट करता है, जो टैबलेट को इंटरनेट से जुड़े रहने की अनुमति देता है. यह नैनो सिम कार्ड स्लॉट और eSIM सपोर्ट के साथ आता है. सर्फेस प्रो एक्स 2020 में सर्फेस स्लिम पेन (Surface Slim Pen) भी है, जो कीबोर्ड केस के अंदर छिपा रह सकता है और चार्ज भी हो जाता है.

इस डिवाइस में विंडोज 10 होम (Windows 10 Home) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि डिवाइस को एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. यह फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जो एक घंटे के अंदर 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.

ये भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किए iPhone 12 सीरीज के चार फोन, जानें फीचर्स और कीमत

अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Microsoft Surface Pro X 2020 ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस / ए-जीपीएस / ग्लोनास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, दो यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन  2 पोर्ट के साथ आता है.

Trending news