Mobile Phone Blast: एक बार फिर जेब में रखा मोबाइल फटने की घटना सामने आई है. घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की है. यहां एक शख्स की जेब में रखा मोबाइल गरम होने लगा. जब शख्स ने उसे निकालने की कोशिश की तो उसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया.
Trending Photos
Smartphone Blast in Chhattisgarh: आपने मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने की कई खबरें सुनी होंगी. एक बार फिर जेब में रखा मोबाइल फटने की घटना सामने आई है. घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की है. यहां एक शख्स की जेब में रखा मोबाइल गरम होने लगा. जब शख्स ने उसे निकालने की कोशिश की तो उसी दौरान उसमें ब्लास्ट हो गया. जोरदार धमाके से शख्स का हाथ और पैर बुरी तरह से झुलस गया. शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेब में मोबाइल ब्लास्ट होने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सवाल यह है कि आखिर मोबाइल इस तरह से क्यों फट रहे हैं.
फोन क्यों फटता है?
मोबाइल फोन की बैटरी ओवरहीट होने से उसमें ब्लास्ट हो सकता है. मोबाइल की बैटरी में लगे पार्ट्स टूटने से भी वह फट सकता है. साथ ही मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट होने के चलते भी फोन फट सकता है.
यह भी पढ़ें - अरे नहीं, WhatsApp पर वॉइस मैसेज हो जाएगा ट्रांसक्राइब, कुछ यूजर्स को ही मालूम है प्रोसेस, आप भी जानें
इन बातों पर ध्यान दें
हालांकि मोबाइल ब्लास्ट होने से पहले कुछ ऐसे संकेत देता है. जिन पर अगर ध्यान दिया जाए तो ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है. फोन ज्यादा गर्म हो रहा हो तो अलर्ट हो जाएं और तुरंत सर्विस सेंटर ले जाएं. फोन की बैटरी फूल रही हो तो सावधान हो जाएं. ऐसी हालत में मोबाइल फट सकता है. फोन को चार्ज करने के लिए ऑरिजनल चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें. गर्म जगहों पर मोबाइल चर्ज करने से बचें. साथ ही फोन के लिए सस्ती बैटरी नहीं खरीदें.
यह भी पढ़ें - फोन के इस बर्ताव को देखकर हो जाएं सावधान, छिपा हो सकता है कोई मालवेयर
न करें ये काम
फोन को ओवरचार्जिंग से बचाएं. कई बार लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं. ऐसा न करें. तकिए के नीचे फोन को रखकर ना सोएं. दबाव से फोन का टैम्परेचर बढ़ने लगता है. ऐसे में ओवरहीटिंग के चलते फोन में ब्लास्ट हो सकता है. इसके अलावा चार्जिंग के वक्त फोन से बात ना करें.