Reliance Jio Prepaid Plan: जियो के पोर्टफोलियो को देखें तो उसमें अभी भी आपको अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई प्लान्स मिल जाएंगे, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते है. आज हम आपको जियो के ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं, जो यूजर्स को सबसे कम कीमत पर रोजाना 2 GB डेटा उपलब्ध कराता है.
Trending Photos
Reliance Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. इसके मालिक देश के सबसे अमीर आदमी और बिजनेसमैन Mukesh Ambani हैं. देशभर में जियो का सिम करीब 48 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में जियो ने रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया था. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए टैरिफ प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. बढ़ोतरी के बाद भी अगर जियो के पोर्टफोलियो को देखें तो उसमें अभी भी आपको अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में कई प्लान्स मिल जाएंगे, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते है. किसी में अनलिमिटेड डेटा मिलता है तो किसी में ज्यादा डेटा मिलता है. यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने लिए प्लान चुन सकते हैं.
रिचार्ज प्लान का प्राइस
आज हम आपको जियो के ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं, जो यूजर्स को सबसे कम कीमत पर रोजाना 2 GB डेटा उपलब्ध कराता है. इस प्लान की कीमत 349 रुपये है और यह 28 दिनों की वैलिडिटा के साथ आता है. इस प्लान में यूजर को 28 दिनों के लिए कुल 56 GB डेटा मिलता है, यानी रोजाना 2 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही रेगुलर डेटा के साथ-साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा की भी सुविधा मिलती है. अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani ने उतारा Jio का ऐसा प्लान जिसने खत्म कर दी तारीख याद रखने की झंझट, जानें फायदे
अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है. आप इस प्लान के साथ भारत के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. साथ ही यूजर को रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. कुल मिलाकर Jio का 349 रुपये वाला यह रिचार्ज प्लान एक अच्छा विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें - Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने उतारा भरपूर कॉलिंग वाला प्लान, ज्यादा वैलिडिटी के साथ इतने सारे फायदे