अक्सर ऐसा होता है कि आपने गाने सुनने के लिए वायरलैस हेडफोन निकाला पता चला कि ये चार्ज ही नहीं है. किसी सफर के दौरान गाने सुनने की चाहत और हेडफोन चार्ज नहीं हो तो मजा किरकिरा भी हो जाता है. लेकिन बहुत जल्द आपको एक ऐसा वायलेस हेडसेट मिलने वाला है जिसे चार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. स्पीकर बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी JBL एक नया हैडसेट लेकर आया है जिसी सफर के दौरान सोलर पावर से रिचार्ज किया जा सकता है.
Trending Photos
अक्सर ऐसा होता है कि आपने गाने सुनने के लिए वायरलैस हेडफोन निकाला पता चला कि ये चार्ज ही नहीं है. किसी सफर के दौरान गाने सुनने की चाहत और हेडफोन चार्ज नहीं हो तो मजा किरकिरा भी हो जाता है. लेकिन बहुत जल्द आपको एक ऐसा वायलेस हेडसेट मिलने वाला है जिसे चार्ज करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. स्पीकर बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी JBL एक नया हैडसेट लेकर आया है जिसी सफर के दौरान सोलर पावर से रिचार्ज किया जा सकता है.
पहला आधुनिक स्ट्रिप सोलर पैनल का हुआ है इस्तेमाल
अक्सर सोलर पैनल एक परंपरागत तरीका का होता है. लेकिन कंपनी ने अपने नए हेडफोन के लिए अत्याधुनिक स्ट्रिप सोलर पैनल का इस्तेमाल किया है. ये पूरी तरह से फ्लेक्सिबल है और हेडफोन के उपरी सतह पर चिपका हुआ है. कंपनी का कहना है कि जिस नए पैनल का इस्तेमाल किया गया है उसे पावरफोएले मैटेरियल तैयार किया गया है. नया प्रोडक्ट न सिर्फ उत्पाद के नजरिए से सुंदर दिख रहा है, बल्कि बेहद हल्का भी है.
प्लेटाइम अनलिमिटेड, JBL सिग्नेचर साउंड
क्योंकि कंपनी दावा कर रही है कि इस डिवास सोलर पावर से चलती है, इसीलिए इसमें अनलिमिटेड प्लेटाइम है. यानि अगर आप साइकिलिंग कर रहे हैं या कॉफी ब्रेक पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. हर अवस्था में मनपसंद गानों का मजा लिया जा सकता है.
फिलहाल कंपनी ने इस नए डिवाइस को सैमसंग फोन के साथ कॉम्पैटिबल बताते हुए प्री-ऑर्डर ले रही है. कंपनी का दावा है कि लांच होने के कुछ घंटों में ही 500 से ज्यादा डिवाइस बिक चुके हैं. कंपनी का कहना है कि शुरुआती ऑर्डर के आधार पर ही इसे खुले बाजार में बेचने के लिए लाया जाएगा.
ये वीडियो भी देखें: