New Year 2019: Google ने Doodle के साथ मनाया नए साल का जश्न, क्या देखा आपने?
topStories1hindi484552

New Year 2019: Google ने Doodle के साथ मनाया नए साल का जश्न, क्या देखा आपने?

Google ने भी Doodle बनाकर नए साल 2019 का स्वागत किया है.

New Year 2019: Google ने Doodle के साथ मनाया नए साल का जश्न, क्या देखा आपने?

नई दिल्लीः आज नए साल का पहला दिन है, जिसका जश्न हर तरफ देखने को मिल रहा है. कहीं आतिशबाजी तो कहीं डांस-धमाल हर तरफ बस नए साल का ही जश्न है. ऐसे में Google ने भी Doodle बनाकर नए साल का स्वागत किया है. बता दें 31 दिसंबर की रात ही गूगल ने एक क्यूट डूडल के जरिए न्यू ईयर का इंतजार कर रहे दो हाथियों वाला एक एनिमेटेड Doodle बनाया था, जिसे आज गूगल ने 12 बजे चेंज कर दिया. 31 दिसंबर वाले Doodle में मौजूद घड़ी में जहां 12 बजने को 5 मिनट बाकी थे तो वहीं आज समय में परिवर्तन करते हुए Doodle में 12 बजे का समय दिखाया. जहां 31 दिसंबर तक Doodle में मौजूद दोनों हाथी 12 बजे के इंतजार में गुब्बारे फुला रहे थे और पॉपकॉर्न खा रहे थे तो वहीं 1 जनवरी 2019 के डूडल में दोनों हाथी हवा में उछलते और मस्ती करते दिखाई दिए.


लाइव टीवी

Trending news