Fraud on WhatsApp:  WhatsApp पर एक नया स्कैम आया है जिसमें लोगों को अच्छी सैलरी वाली पार्ट-टाइम जॉब देने का वादा किया जाता है, इस वादे को पूरा करने के लिए कुछ समय तक काम करने के पैसे भी दिए जाते हैं और फिर जब यूजर का यकीन बढ़ने लगता है तो उसे जालसाजी का शिकार बनाया जाता है. मेट्रो सिटीज में ये स्कैम तेजी से पैर पसार रहा है. अगर आपको ये कोई छोटा-मोटा  स्कैम नजर आ रहा है तो आपको बता दें कि एक महिला ने इस स्कैम की वजह से अपने अकाउंट में मौजूद 4 लाख से ज्यादा रुपये गंवा दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे ये महिला हुई ठगी का शिकार 


WhatsApp पर यूट्यूब वीडियो 'लाइक एंड अर्न' स्कैम काफी चर्चा में हैं और अब तक सैकड़ों ऐसे मामलों को रजिस्टर किया जा चुका है. हाल ही में इस घोटाले में एक महिला को निशाना बनाया गया है और बेहतरीन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर इस महिला से ठगी की गई है. दरअसल YouTube वीडियो को लाइक करने और उसे फॉलो करने के बदले में इस महिला को नौकरी दी गई थी और महिला को शुरुआत में काफी समय तक इस नौकरी के बदले में पेमेंट भी दी गई, जब महिला इस जॉब पर विश्वास करने लगी तब असली खेल शुरू हुआ. 


आपको बता दें कि इस महिला के अकाउंट से 4.38 लाख रुपये उड़ा दिए गए. साइबर अपराध शाखा नोएडा, यूपी में सेक्टर 61 में ये मामला दर्ज किया किया गया है. इस महिला को पार्ट-टाइम नौकरी का लालच भारी पड़ गया, उसे एक व्हाट्सएप मैसेज मिला था जिसमें एक्स्ट्रा इनकम के लिए ये काम करने को कहा गया था और इस झांसे में महिला आ गई. एक बार जब उसने प्रदान किए गए नंबर पर भूमिका के बारे में पूछताछ की, तो उसे ई-कॉमर्स साइटों के YouTube वीडियो को लाइक करने, शेयर करने और कमेंट करने के KRAs साझा किए गए. महिला को एक टेलीग्राम समूह में जोड़ा गया, जहां उसे काम पूरा करने के बड़े में पैसे कमाने का मौक़ा मिला, शुरुआत में चीजें ठीक थीं, उन्हें पैसों का ट्रांजैक्शन किया गया. एक दिन महिला को 'स्पेशल टास्क' पूरा करने के लिए कहा गया, जिसके कारण उन्हें ये भारी भरकम नुकसान हुआ. पीड़ित के अनुरोध के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.