Noise ने भारत में Noise Voyage है. यह कंपनी की पहली eSim इनेबल्ड स्मार्टवॉच है. वॉच में सर्कुलर डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Noise Voyage के फीचर्स...
Trending Photos
Noise ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है, जिसका नाम Noise Voyage है. यह कंपनी की पहली eSim इनेबल्ड स्मार्टवॉच है. बता दें, boAt ने इसी महीने की शुरुआत में Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था, इसके अब यह वॉच पेश की गई है. वॉच में सर्कुलर डिजाइन, AMOLED डिस्प्ले और कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Noise Voyage के फीचर्स...
Noise Voyage Specifications
नॉइज़ वॉयेज एक स्टाइलिश और फीचर-रिच स्मार्टवॉच है जो मेटालिक बिल्ड और दो बटन के साथ आती है. इसमें स्टेनलेस स्टील का गोल बेजल भी है. डिवाइस में 1.4-इंच रेटिना AMOLED डिस्प्ले है. वॉच में कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं, जिसमें हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर शामिल हैं. यह कुछ वर्कआउट एक्टिविटीज के लिए ऑटो-डिटेक्शन के साथ-साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट करता है.
3 महीने तक फ्री कॉलिंग
Noise Voyage इसिम सपोर्ट के साथ आती है. यह जियो और एयरटेल eSim दोनों के साथ कम्पैटेबल है. इसमें 3 महीने तक फ्री 4जी कॉलिंग मिलती है. यह यूजर्स को अपनी कलाई से कॉल करने और प्राप्त करने की अनुमति देता है, जिससे यह ब्लूटूथ कॉलिंग वर्किंग कैपेसिटी की तुलना में ज्यादा कंवीनियंट है. खास बात यह है कि यह वॉच TWS इयरफोन के साथ भी कनेक्ट हो सकती है.
Noise Voyage Battery Life
Noise Voyage की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 7 दिन तक आराम से चल सकती है और पावर सेविंग मोड में 30 दिन तक चलेगी. नॉइज वॉयेज में वेदर अपडेट, कैलकुलेटर, क्विक रिप्लाई जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने अभी तक वॉच की कीमत का खुलासा नहीं किया जाएगा. वॉच जब 23 दिसंबर को मार्केट में आएगी तो कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा.