जल्द आने वाला है Nokia का जबरदस्त फोन 7.1 Plus, ये होंगी खूबियां
Advertisement

जल्द आने वाला है Nokia का जबरदस्त फोन 7.1 Plus, ये होंगी खूबियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia 7.1 Plus का डिस्प्ले 6 इंच (15.24 सेंटीमीटर) होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1800 x 2280 पिक्सल होगा. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 29 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जा सकता है. (फीचर फोटो नोकिया 6.1 प्लस साभार सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: जुलाई महीने में Nokia 6.1 Plus लॉन्च हुआ था. उसके करीब चार महीने बाद नवंबर महीने में Nokia 7.1 Plus स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 7.1 Plus को 29 नवंबर 2018 को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nokia 7.1 Plus का डिस्प्ले 6 इंच (15.24 सेंटीमीटर) होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1800 x 2280 पिक्सल होगा. ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. यह फोन Android v8.1 (ऑरियो) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन का रैम 4 जीबी है.

Nokia 6.1 Plus हुआ लांच, भारतीय ग्राहकों को करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें फीचर्स...

बैटरी की बात करें तो इसमें 3150 mAh की बैटरी लगी हुई है. कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल है. इसके कैमरे से ली गई तस्वीर का रिजॉल्यूशन 4128x3096 पिक्सल होगा. कैमरे के दूसरे फीचर की बात करें तो डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस फीचर का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा ऑटो फोकस की भी सुविधा दी गई है. कैमरा शूटिंग मोड की बात करें तो कंटीन्यूअस शूटिंग और हाई डाइनामिक रेंज मोड (HDR) की सुविधा दी गई है.

fallback
Nokia 6.1 Plus का फुल एचडी डिस्प्ले 5.8 इंच का है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है. (फाइल फोटो नोकिया 6.1 प्लस)

गेमिंग के लिहाज से यह फोन कितना शानदार है?
बता दें, इस फोन में Adreno 616 ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) का इस्तेमाल किया गया है. इंटर्नल स्टोरेज 64 जीबी है. एसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी 400 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

अन्य फीचर की बात करें तो डुअल GSM स्लॉट दिया गया है. पहले स्लॉट में नैनो सिम और दूसरे स्लॉट में दूसरा सिम या एसडी कार्ड लगा सकते हैं. इसके अलावा 3.5 mm का ऑडियो जैक लगा हुआ है.

ये भी देखे

Trending news