इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप होगा. Nokia 7.2 में ओक्टा कोर SoC प्रोसेसर होगा. इसकी रैम 6जीबी होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: फीनलैंड की स्मार्टफोन मेकर HMD ग्लोबल बहुत जल्द मोस्ट अवेटेड Nokia 6.2 और Nokia 7.2 से पर्दा उठाने वाला है. टिप्सर नोकिया पावर यूजर के मुताबिक, 5 सितंबर 2019 को दोनों स्मार्टफोन को बर्लिन में लॉन्च किया जाएगा. इस साल IFA 2019 का आयोजन बर्लिन में ही किया गया है. 6 सितंबर से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इन दो स्मार्टफोन के अलावा Nokia 5.2 और Nokia 110 को भी लॉन्च किया जा सकता है.
अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप होगा. Nokia 7.2 में ओक्टा कोर SoC प्रोसेसर होगा. इसकी रैम 6जीबी होगी. प्रोसेसर में कौन सा SoC लगा होगा इसको लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि Snapdragon 660 या Snapdragon 710 प्रोसेसर लगा होगा. इसकी स्क्रीन 6.18 इंच की होगी. इसे 4GB+64GB और 6GB+128GB के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.
Nokia 6.2 के स्पेसिफिकेशन्स
इसका AMOLED डिस्प्ले 6 इंच का फुल एचडी होगा. होल पंच 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. 20MP+8MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर हो सकता है. रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 64जीबी होगी. इसकी बैटरी 3300mAh की होगी. दो वेरिएंट हो सकते हैं जिसकी कीमत 12 हजार से 15 हजार के बीच होगी.