Nokia ने चुपके से भारत में लॉन्च किया 5 हजार रुपये वाला गजब फोन, तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन; जानिए फीचर्स
Advertisement

Nokia ने चुपके से भारत में लॉन्च किया 5 हजार रुपये वाला गजब फोन, तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन; जानिए फीचर्स

HMD Global ने भारत में Nokia 2660 Flip 4G फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है. फोन को देखकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी. फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. आइए जानते हैं Nokia 2660 Flip 4G के स्पेसिफिकेशन्स...

 

Nokia ने चुपके से भारत में लॉन्च किया 5 हजार रुपये वाला गजब फोन, तगड़ी बैटरी और स्टाइलिश डिजाइन; जानिए फीचर्स

Nokia 2660 Flip 4G फोन भारत में लॉन्च हो गया है. फीचर फ्लिप फोन ने पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया था. इस महीने की शुरुआत में HMD Global ने भारत में Nokia 8120 4G फीचर फोन की घोषणा की थी. कंपनी की लेटेस्ट पेशकश में द्वितीयक डिस्प्ले के साथ एक प्रतिष्ठित फ्लिप डिजाइन है जो निश्चित रूप से पुरानी यादों को ताजा करता है. फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. आइए जानते हैं Nokia 2660 Flip 4G के स्पेसिफिकेशन्स...

Nokia 2660 Flip 4G Price In India

Nokia 2660 Flip 4G ब्लैक, रेड और ब्लू रंगों में पेश किया गया है. यह एक वैकल्पिक Nokia चार्जिंग क्रैडल में भी आता है. फीचर फोन की कीमत 4,699 रुपये है और इसे नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है.

Nokia 2660 Flip 4G Specifications

Nokia 2660 Flip 4G फोन 2.8 इंच के मुख्य डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 320 x 340 पिक्सल है. बाहर की तरफ सेकेंडरी स्क्रीन 160 x 128 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.7-इंच की है. एक इमरजेंसी बटन है जो यूजर्स को किसी भी आपात स्थिति के मामले में अपने पांच प्रियजनों से तुरंत संपर्क करने देता है. डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP का वीजीए रियर कैमरा है.

Nokia 2660 Flip 4G Battery

आंतरिक रूप से, Nokia 2660 Flip 4G 1GHz Unisoc T107 सिंगल-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 48MB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है. Nokia 2660 Flip 4G के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक, वायरलेस FM रेडियो और MP3 प्लेयर शामिल हैं। डिवाइस में हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी भी है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news