Nothing Phone (2) में मिलेगी ऐसी चीज जो Apple नहीं दे पाया iPhone 14 Pro Max में
topStories1hindi1711887

Nothing Phone (2) में मिलेगी ऐसी चीज जो Apple नहीं दे पाया iPhone 14 Pro Max में

लोगों को Nothing Phone (2) का बेसबरी से इंतजार है. खबर है कि फोन जुलाई में लॉन्च कर दिया जाएगा. कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने एक इंटरव्यू के दौरान घोषणा की. इसके अलावा बातों-बातों में Nothing Phone (2) की बैटरी साइज का भी खुलासा किया है. 

Nothing Phone (2) में मिलेगी ऐसी चीज जो Apple नहीं दे पाया iPhone 14 Pro Max में

Nothing इस साल अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका फैन्स को काफी इंतजार है. पिछले साल जब Nothing Phone (1) लॉन्च किया था तो इस फोन ने धमाल मचा डाला था. फोन ने काफी हलचल पैदा की. अब लोगों को Nothing Phone (2) का बेसबरी से इंतजार है. खबर है कि फोन जुलाई में लॉन्च कर दिया जाएगा. कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने एक इंटरव्यू के दौरान घोषणा की.


लाइव टीवी

Trending news