OnePlus 7 Pro इस तारीख को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
स्क्रीन का रिजॉल्यूशन बहुत अच्छा है जो स्ट्रीमिंग वीडियो, Netflix और Amazon Prime Video देखने पर शानदार अहसास करवाएगा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: वन प्लस (OnePlus) बहुत जल्द OnePlus 7 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 14 मई को OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro लॉन्च करेगी. OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं. यह स्मार्टफोन Pixel 3a XL, Samsung Galaxy S10e और iPhone XR कैटेगरी में लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन का सबसे शानदार फीचर इसका HDR 10+ डिस्प्ले है. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन बहुत अच्छा है जो स्ट्रीमिंग वीडियो, Netflix और Amazon Prime Video देखने पर शानदार अहसास करवाएगा.
कैमरा
इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. यह वन प्लस का पहला स्मार्टफोन है जिसमें तीन कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा एक नया ट्रेंड बन गया है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो, नॉच फ्री पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह फीचर भी नए स्मार्टफोन में कॉमन होने लगे हैं.
इस स्मार्टफोन में UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है, जिससे डाटा ट्रांसफर तेजी से होता है. इससे फोन का परफार्मेंस बेहतर होता है. OnePlus के यूजर्स की शिकायत थी कि वाइब्रेशन काफी कमजोर है. इस स्मार्टफोन में 200 फीसदी ज्यादा मजबूत वाइब्रेटर मोटर लगाया गया है. फोन में स्टीरियो स्पीकर्स का भी इस्तेमाल किया गया है.