OnePlus इस साल लॉन्च कर सकती है 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow1564375

OnePlus इस साल लॉन्च कर सकती है 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

वन प्लस ने ज्यादातर स्मार्टफोन को नवंबर के महीने में लॉन्च किया है. इसलिए, उम्मीद की जा रही है कि नवंबर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. 

वन प्लस 7 प्रो (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वन प्लस (OnePlus) इस साल एक और 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. पिछले दिनों कंपनी ने OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 को लॉन्च किया था. बाद में कंपनी ने OnePlus 7 Pro के 5G वेरिएंट को बाजार में उतारा था. लीक्स के मुताबिक, वन प्लस अब T सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus 7T हो सकता है. साथ ही इसे विश्व के गिने-चुने देशों में लॉन्च किया जा सकता है.

वन प्लस ने ज्यादातर स्मार्टफोन को नवंबर के महीने में लॉन्च किया है. इसलिए, उम्मीद की जा रही है कि नवंबर में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही OnePlus 7T Pro के साथ-साथ OnePlus 7T को भी लॉन्च किया जा सकता है.

कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया  गया है कि OnePlus 7T Pro में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्लस SoC प्रोसेसर होगा. कंपनी के CEO ने हाल ही में कहा कि 2020 में प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करना जरूरी होगा. और इस रेस में हम आगे रहेंगे.

Trending news