OnePlus ला रहा है धूम मचा देने वाला गदर Smartphone, डिजाइन देखकर खरीदने को ललचाएगा मन
OnePlus सबसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. यह OnePlus 11 नहीं बल्कि OnePlus Ace 2 है. फोन में तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिलने वाली है. फोन के डिजाइन को देखकर आप भी झूम उठेंगे...
Trending Photos

OnePlus 7 फरवरी को अपना अगला ग्लोबल लॉन्च ईवेंट कर रहा है, जिसमें वो अपने कई डिवाइस को लॉन्च करेगा. जिसमें OnePlus 11 5G, OnePlus Buds Pro 2 TWS earbuds, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Pad tablet शामिल है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus 11R 5G को चीन में OnePlus Ace 2 के नाम से रीब्रांड किया जाएगा. कंपनी ने घोषणा की है कि 7 फरवरी को चीन में Ace 2 को पेश करेगा. आइए जानते हैं OnePlus Ace 2 के फीचर्स...