नई दिल्ली. OnePlus Nord 2 फिर गलत वजहों से चर्चा में है. इस साल फिर OnePlus Nord 2 बम की तरह फट गया. इस बार यह घटना भारत के धुले में एक व्यक्ति के साथ हुई और उसी के लिए तस्वीरें सुहित शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गईं. फोन के मालिक ने डिवाइस को अपनी दाहिनी जेब में रखा और कहीं से भी एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसके परिणामस्वरूप कुछ गंभीर परिणाम हुए. शख्स ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा निकाला. 


ट्वीट कर यूजर ने दिखाया गुस्सा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुहित शर्मा ने चार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'OnePlus आप से यह उम्मीद नहीं थी. देखें आपके प्रोडक्ट ने क्या किया. कृपया परिणाम के लिए तैयार रहें. लोगों की जिंदगी से खेलना बंद करो. आपकी वजह से यह लड़का पीड़ित है... जल्द से जल्द संपर्क करें.'


 



 


शरीर की हुई बुरी हालत


यूजर ने फोन के पिछले हिस्से की कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जहां ऐसा लगता है कि फोन नीचे बाईं ओर से जल गया है. फोन को ट्रांसपेरेंट टीपीयू केस में रखा गया था और ऐसा लगता है कि यह नीचे की तरफ से फट गया है. दुर्भाग्य से, डिवाइस के मालिक की दाहिनी जांघ पर जलने के बड़े निशान हैं. दरअसल, फोन के मालिक के शरीर की स्किन छिल गई है.


घटना के तुरंत बाद, वनप्लस ने कहा, "हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं. हमारी टीम यूजर तक पहुंच गई है और हम इसकी आगे जांच करने के लिए डीटेल्स कलेक्ट करने की प्रक्रिया में हैं." फोन के फटने की वजह पता नहीं चल पाई है.