OnePlus ला रहा चकाचक डिजाइन वाला Cute Smartphone, देखकर कहेंगे- दिल धक-धक करने लगा...
OnePlus Nord CE 3 को हैंड्स ऑन इमेज पर देखा गया है. नॉर्ड सीरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है. आने वाला नया नॉर्ड फोन धमाल मचा डालेगा. आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 3 के बारे में...
OnePlus फिर मार्केट में धमाल मचा रहा है. चीन में OnePlus 11 पेश हो चुका है और अब कंपनी एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. OnePlus Nord CE 3 को हैंड्स ऑन इमेज पर देखा गया है. इस तस्वीर को टिप्स्टर Gadgetsdata के हवाले से शेयर किया है. नॉर्ड सीरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है. आने वाला नया नॉर्ड फोन धमाल मचा डालेगा. आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 3 के बारे में...
OnePlus Nord CE 3 Image Leak
सामने आई लीक इमेज से देखा जा सकता है कि फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है. रियर पैनल थोड़ा कर्व्ड नजर आ रहा है. फोन ग्लॉसी फिनिश के साथ दिख रहा है. फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. कैमरा मॉड्यूल में दो रिंग हैं, जिसमें दो लेंस है. इसके अलावा एक LED फ्लैश लाइट भी होगी.
तस्वीर के अलावा फोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि भारत में फोन की टेस्टिंग चल रही है. सूत्रों के मुताबिक यह डिवाइस डिवाइस नॉर्ड सीई 3 का है न कि नॉर्ड 3 का. उम्मीद की जा रही है कि फोन को जुलाई में लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus Nord CE 3 Expected Specs
OnePlus Nord CE 3 में 120hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का LCD डिस्प्ले हो सकता है. इसके अलावा 108MP का प्राइमरी कैमरा मल सकता है. फोन में 12GB तक की RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है. बैटरी की बात करें तो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदरा बैटरी होगी. फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित हो सकता है.