Oppo Reno का डिस्प्ले 6.4 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) ने मई के आखिरी हफ्ते में रेनो सीरीज के स्मार्टफोन- Oppo Reno और Oppo Reno 10x Zoom को लॉन्च किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब रेनो सीरीज के अंतर्गत से तीसरा फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन को अगस्त के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 35000 के आसपास हो सकती है. हालांकि, अलग-अलग सोर्स इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर अलग-अलग बात बता रहे हैं. यह भी संभव है कि इस फोन को दिवाली के अवसर पर लॉन्च किया जाए.
Oppo Reno Summary
इसका डिस्प्ले 6.4 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में ओक्टा कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर लगा हुआ है. इसकी रैम 8जीबी है. इसकी बैटरी 3765 mAh की है. 48MP+5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. 16MP का सेल्फी कैमरा है. इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Oppo Reno 10x Zoom Summary
इसका डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा हुआ है. यह एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 48MP+13MP+ 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा है. इसकी रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. इस फोन की बैटरी 4065 mAh है.