19 जुलाई को Amazon पर एक्सक्लूसिव लॉन्च हो सकता है Oppo K3, जानें फीचर्स
Advertisement

19 जुलाई को Amazon पर एक्सक्लूसिव लॉन्च हो सकता है Oppo K3, जानें फीचर्स

Oppo K3 को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. भारत में इस स्मार्टफोन को 19 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है.

फोटो साभार ट्विटर.

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) ने भारतीय बाजार में Oppo K3 के लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस स्मार्टफोन को Amazon पर एक्सक्लूसिव बेचा जाएगा. तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 19 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें, इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसलिए, फीचर्स को लेकर ज्यादा सस्पेंस नहीं है. हालांकि, कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं है.

Oppo K3 स्पेसिफिकेशन्स एंड प्राइस
चीन में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16100 रुपये है. यह कीमत 6GB +64GB वेरिएंट की है. 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19100 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23200 रुपये के आसपास है.

इस तारीख को भारत में लॉन्च होगा Redmi K20 सीरीज स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इसका 6.5 इंच का फुल एचडी+AMOLED डिस्प्ले है. स्नैपड्रैगन 710SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. 16MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप  है. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इसकी बैटरी 3765 mAh की है.

Trending news