4 रियर कैमरे वाला Oppo Reno 2 आज होगा लॉन्च, जानें लीक फीचर्स
Advertisement
trendingNow1567487

4 रियर कैमरे वाला Oppo Reno 2 आज होगा लॉन्च, जानें लीक फीचर्स

Oppo Reno 2 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस लगा होगा.

(फोटो साभार @oppomobileindia)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) आज Oppo Reno 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. लॉन्चिंग से पहले कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.

लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका डिस्प्ले 6.5 इंच का होगा. स्क्रीन फुल एचडी होगी. इसकी रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी होगी. 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस लगा होगा.

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 730G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. अन्य फीचर्स में अल्ट्रा डार्क मोड, अल्ट्रा स्टीडि मोड, हाइब्रिड जूम और 20x डिजिटल जूम जैसे फीचर्स होंगे.

Trending news