DNA: दीवार नहीं अब फोन के कान हैं...चुपके से सुनता है आपकी सारी बातें; जान लें मरम्मत के टिप्स
Advertisement
trendingNow12828029

DNA: दीवार नहीं अब फोन के कान हैं...चुपके से सुनता है आपकी सारी बातें; जान लें मरम्मत के टिप्स

जब ऐप को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल शुरू करते हैं तो उससे पहले ऐप आपसे कई अलग-अलग परमिशन मांगता है. ऐप आपके फोन के फोटो और वीडियो को access करने यानी देखने की मंजूरी मांगता है. 

DNA: दीवार नहीं अब फोन के कान हैं...चुपके से सुनता है आपकी सारी बातें; जान लें मरम्मत के टिप्स

Phone Listening: क्या आपको पता है आपके फोन के पास कान है? क्या आपको पता है आपका फोन आपकी हर बातचीत को सुन रहा है और क्या आपको पता है कि आपका फोन आपके दिल और दिमाग से खेल रहा है. हमारे देश में आज करीब 70 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आज देशभर के सभी लोगों को इस खबर को बेहद ध्यान से समझना चाहिए क्योंकि ये खबर आपके निजी जीवन, इमोशन और भविष्य से जुड़ी है. हमारे देश में 41 करोड़ से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम, 37 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक और करीब 50 करोड़ लोग किसी ना किसी रुप में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं.

35 लाख से ज्यादा ऐप

आप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से अलग-अलग तरह के ऐप डाउनलोड करते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर 35 लाख से ज्यादा ऐप हैं. जबकि एपल ऐप स्टोर में 16 लाख से ज्यादा ऐप मौजूद हैं. हेल्थ से लेकर वेल्थ तक शॉपिंग से लेकर फूड डिलीवरी तक आपकी हर जरूरत का ऐप आज मौजूद है. आज आपको किसी भी ऑनलाइन ऐप स्टोर पर जाना है फिर कुछ सेकेंड में ऐप डाउनलोड हो जाएगा.

ऐप मांगता है परमिशन

इसके बाद आप ऐप का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन यहां एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट है. जब ऐप को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल शुरू करते हैं तो उससे पहले ऐप आपसे कई अलग-अलग परमिशन मांगता है. ऐप आपके फोन के फोटो और वीडियो को access करने यानी देखने की मंजूरी मांगता है. आपके फोन के स्पीकर, कैमरा, हेडफोन, माइक्रोफोन, स्टोरेज आपके मोबाइल के सभी नंबर्स का भी access मांगता है. आप फटाफट सभी ऐप को सबकी मंजूरी दे देते हैं. लेकिन जैसे ही आप मोबाइल के माइक्रोफोन के इस्तेमाल का परमिशन किसी भी ऐप को देते हैं तो मोबाइल अब आपकी बातें सुनने लगता है.

फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दावा करते हैं वो आपकी बातचीत नहीं सुन रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया ऐप जैसे ही आप माइक्रोफोन का परमिशन देते हैं वो आपकी बातचीत सुनने लगते हैं. इसके अलावा कई ऐप ऐसे भी हैं, जो आपके परमिशन के बाद 24 घंटे आपकी बातचीत को सुनते हैं. सोशल मीडिया ऐप ये भी नोटिस करता है कि आप क्या देख रहे हैं, क्या सुन रहे हैं और इसके साथ ही वो आपको वहीं कंटेंट दिखाना और बताना शुरू कर देता जो अक्सर आप देखते और सुनते हैं. जैसे अगर आप पुराने गाना ज्यादा देखते और सुनते हैं तो आपको ऐसे पुराने गानों की ही रील या कंटेंट मिलने लगेंगे.

फोन आपको दिखाने लगता है कंटेंट 

आप अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं और आपका फोन लगातार इस जानकारी सुन रहा है तो कुछ घंटे बाद ही अब आपको अलग-अलग तरह के ट्रैवल प्लान लोकेशन बताना शुरू कर देगा. आज हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में AI का इस्तेमाल होने लगा है. इस वजह से बातचीत को सुनना, बातचीत के डेटा का इस्तेमाल करना बेहद आसान हो चुका है. आज के समय में फोन के सुनने की वजह से क्या-क्या हो सकता है.

कैसे करें दुरुस्त

पहला, आपकी जिंदगी से जुड़ी निजी जानकारी लीक हो सकती है. दूसरा, आपके मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी लीक हो सकती है. तीसरा, आपके फाइनेंशियल जानकारी जैसे बैंक अकाउंट, पासवर्ड जैसे जानकारी भी ऐप कंपनियों को मिल सकती है.चौथा, आप क्या सोचते हैं, आप क्या खरीदारी करते हैं. आप कितना खर्च करते हैं. ऐसी छोटी-छोटी जानकारी भी लीक हो सकती है. पांचवां और सबसे अहम अगर आप कोई गोपनीय बातचीत कर रहे हैं. आपके जिंदगी या देश की सुरक्षा के लिहाज से अहम है.तो ऐसी जानकारी भी लीक हो सकती है.

आज मोबाइल से दूरी बनाना तो मुश्किल है...ऐसे में क्या करना चाहिए. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के बाद कम से कम जानकारी को ACCESS करने का अधिकार दें. जब भी आपको ऐसा लगे कि आपकी बातचीत कोई नहीं सुने तो उस दौरान नेट बंद कर दें या उसके फ्लाइट मोड में कर दें. जरूरत नहीं तो मोबाइल से ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे ऐप को हटा दें.

Trending news

;