Advertisement
trendingPhotos974527
photoDetails1hindi

108MP कैमरे वाले Top-5 झक्कास Smartphones, बड़ी स्क्रीन के साथ है दमदार बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली. आज के समय में सबके हाथ में एक स्मार्टफोन है. हर स्मार्टफोन वैसे तो यूजर को लगभग वही फीचर्स देता है लेकिन हर यूजर अपना स्मार्टफोन अपने मनपसंद फीचर के हिसाब से चुनता है. अगर आप ऐसे यूजर हैं जो स्मार्टफोन खरीदते समय उसके कैमरे पर विशेष ध्यान देते हैं, तो आप सही जगह आए हैं. हमने आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स की सूची तैयार की है जिनका 108MP का कैमरा आपकी हर तस्वीर को जीवंत बना देगा. इन फोन्स की कीमत 17,999 रुपये और 40,000 रुपये के बीच है. तो फिर चलिए बिना देर करें इस लिस्ट पर नजर डालते हैं..

रियलमी 8 प्रो

1/5
रियलमी 8 प्रो

108MP का प्राइमेरी लेन्स, 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेन्स, एक मैक्रो लेन्स और एक ब्लैक एण्ड व्हाइट लेन्स यानी क्वॉड-कैमरा सेटअप वाला यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर 17,999 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है. 6.4-इंच के सुपर एमोलेड फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ यह फोन 6GB RAM और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा के साथ आता है. स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर द्वारा संचालित, रियलमी 8 प्रो 50W की फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी भी देता है.

मोटोरोला G60

2/5
मोटोरोला G60

 मोटोरोला का यह स्मार्टफोन आपको ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ मिलेगा जिसमें मेन सेन्सर 108MP का है, अल्ट्रा-वाइड सेन्सर 8MP का है और 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है. 32MP का सेल्फी कैमरा, 6.78-इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6GB RAM और 128GB के इंटर्नल स्टोरेज वाले इस फोन को खरीदना एक बहुत अच्छा विकल्प है. इस फोन को भी आप 17,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. 

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स

3/5
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स

रेडमी का यह फोन अमेजन पर 19,999 रुपये में उपलब्ध है. 6GB RAM और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज सुविधा वाले इस फोन में 512GB वाला एसडी कार्ड भी लग जाएगा. यह फोन क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 108MP का प्राइमेरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेन्स, 2MP का पोर्ट्रेट लेन्स और 5MP का मैक्रो-सेन्सर शामिल है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर द्वारा संचालित रेडमी का यह फोन 33W की फास्ट चार्जिंग और 5020mAh की बैटरी के साथ आता है. 

शाओमी मी 10i

4/5
शाओमी मी 10i

शाओमी मी 10i 108MP के मेन कैमरा के साथ एक क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है. 8GB RAM और 128GB वाला यह फोन 4820mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर की सुविधा से लैस है. अमेजन पर यह 23,999 रुपये में मिल रहा है. 

शाओमी मी 11X प्रो

5/5
शाओमी मी 11X प्रो

शाओमी का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें प्राइमेरी सेन्सर 108MP का है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 20MP का है और यह 8GB RAM और 256GB के इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है. 4520mAh की बैटरी और 6.67-इंच की स्क्रीन के साथ यह स्मार्टफोन इस सूची का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. आप इसए फ्लिपकार्ट से 39,990 रुपये में अपने घर ले जा सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़