5G Service को लेकर आई अच्छी खबर! सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम
देश में 5G सर्विस (5G Service) का इंतजार अब खत्म होने वाला है. देश में बहुत जल्द 5G सर्विस का प्रोसेस शुरू होने वाला है. केंद्र सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. आइए बताते हैं क्या है नया अपडेट...
पहले जानिए क्या होता है 5G सर्विस
5G सर्विस दरअसल एक मोबाइल टेक्नोलॉजी है जो हैंडसेट में इंटरनेट के इस्तेमाल को और जबर्दस्त तरीके से फास्ट कर देती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आप सिर्फ कुछ ही सेकंड में एक मूवी डाउनलोड कर सकते हैं.
दो हफ्ते में शुरू हो जाएंगे 5G सर्विस के ट्रायल
टेक साइट telecomtalk के मुताबिक केंद्र सरकार अगले दो हफ्तों में ही 5G ट्रायल की मंजूरी दे सकती है. इससे संबंधित फाइल पर सरकार विचार-विमर्श कर रही है.
चार बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को मिल सकती है मंजूरी
रिपोर्ट के मुताबिक 5G सर्विस ट्रायल के लिए एयरटेल (Airtel), वी (Vi), जियो (Jio) और बीएसएनएल (BSNL) ने आवेदन किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में इन चारों कंपनियों को ट्रायल की मंजूरी मिल सकती है.
5G ट्रायल के लिए आए 16 आवेदन
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 5G टेक्नोलॉजी और सेवाओं के ट्रायल के लिए 16 आवेदन आए हैं. देश के विभिन्न इलाकों में टेलीकॉम कंपनियां जल्द फील्ड ट्रायल करेंगी.
एयरटेल पहले ही कर चुकी है 5G सर्विस ट्रायल
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही एयरटेल ने 5G ट्रायल किया है. जानकारी के मुताबिक इसके नतीजे भी बेहद शानदार आए हैं.