BSNL लॉन्च कर रही दो धांसू प्लान्स, डेटा और टॉकटाइम की नहीं होगी किल्लत

ये दोनों प्लान मल्टीपल बेनिफिट्स के साथ पेश किए गए हैं, जिसमें डाटा और टॉकटाइम ऑफर किया जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 11 Nov 2020-12:28 pm,
1/3

199 रुपये वाले प्लान में हुआ बदलाव

बीएसएनएल अपने 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव करते हुए 25GB मंडली डाटा के साथ 75GB तक डाटा रोलआउट ऑफर कर सकती है. इस प्लान में डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड ऑन नेट वॉइस कॉलिंग के साथ 3.0 मिनट ऑफ नेटवर्क कॉलिंग मिलते हैं. कंपनी के ये नए प्लान 1 दिसंबर से लागू हो सकते हैं. BSNL पुराने 99 रुपये, 225 रुपये, 325 रुपये, 799 रुपये, और 1,125 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान रिमूव कर सकती है.

2/3

BSNL 999 Post Paid plan

इसके साथ ही बीएसएनएल के 999 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 75GB का मंथली डाटा 225GB रोलओवर फेसिलिटी के साथ ऑफर किया जा सकता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (डेली 2.0 मिनट की लिमिट), डेली 100 एसएमएस और तीन एड-ऑन फैमिली कनेक्शन मिलते हैं.

3/3

BSNL 798 रुपये का प्लान

कंपनी 798 रुपये वाला नया पोस्टपेड प्लान को एक दिसंबर को लॉन्च कर सकती है. इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को मंथली 50GB डाटा के साथ 150GB तक के रोलओवर फैसिलिटी के साथ ऑफर किया जा सकता है. हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के अनुसार इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 मैसेज, दो फैमिली एड-ऑन कनेक्शन मिलते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एड-ऑन कनेक्शन में प्राइमेरी कनेक्शन जैसे बेनिफिट मिलते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link