Advertisement
trendingPhotos805349
photoDetails1hindi

WhatsApp पर ऐसे Schedule करें मैसेज, तय वक्त पर अपने आप हो जाएगा Deliver

iPhone पर शॉर्टकट ऐप्स के जरिए WhatsApp Message Schedule कर सकते हैं. जबकि Android के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत पड़ती है.

Android में इस तरह करें मैसेज शेड्यूल

1/5
Android में इस तरह करें मैसेज शेड्यूल

Android में मैसेज शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी ऐप SKEDit को डाउनलोड करना होगा. SignUP करने के बाद मेन Menu में दिए गए WhatsApp विकल्प पर टैप करें. अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी.

देनी होंगी ये परमिशन

2/5
देनी होंगी ये परमिशन

अब आपको Enable Accessibility पर क्लिक करना होगा और फिर Use service पर टैप करना पड़ेगा. अब आप जिसे भी वॉट्सऐप चैट पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें. फिर मैसेज टाइप करें. साथ ही मैसेज डिलीवरी का समय और दिन सेट करें.

शेड्यूल मैसेज को कर सकते हैं रिपीट

3/5
शेड्यूल मैसेज को कर सकते हैं रिपीट

अगर आप शेड्यूल मैसेज को रिपीट करना चाहते हैं तो आप ये भी कर सकते हैं. यहां आपको Ask me before sending का विकल्प भी मिलता है. सभी जरूरी चीजें भरने के बाद OK पर क्लिक करें. अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर सेंड हो जाएगा.

iPhone के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

4/5
iPhone के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आईफोन में Siri और शॉर्टकट ऐप्स के जरिए यह काम कर सकते हैं. सबसे पहले बॉटम में दिए गए ऑटोमेशन टैब पर क्लिक करें और फिर टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद + आइकॉन पर टैप करें. इसके बाद Create Personal Automation पर टैप करें. अब समय शेड्यूल करने के लिए Time of Day पर टैप करें. दिन और समय सिलेक्ट करें. Next पर टैप करें.

इतना करते ही ऑटो डिलीवर हो जाएगा मैसेज

5/5
इतना करते ही ऑटो डिलीवर हो जाएगा मैसेज

Add Action पर टैप करें, सर्च बार में Text लिखें और लिस्ट में से Text ऑप्शन सिलेक्ट करें. अब अपना मैसेज टाइप करें. टेक्स्ट फील्ड के नीचे मौजूद + आइकॉन पर टैप करें, फिर वॉट्सऐप सर्च करें. अब एक्शन लिस्ट में से Send Message via WhatsApp चुनें. कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करें और Next पर टैप करें. अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर चला जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़