इस साल लगभग सभी मोबाइल निर्माता कंपनियां 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई हैं. इस बीच चीनी मोबाइल कंपनी OPPO भी बहुत अपना नया 5G Smartphone बाजार में उतारने की तैयारी में है. लेकिन लॉन्च से पहले ही Oppo A93 5G की तस्वीरें, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गई हैं. फटाफट जान लीजिए कैसा होगा Oppo A93 5G...
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के अनुसार Oppo के नए स्मार्टफोन को गिकबेंच पर स्पॉट किया गया है. Oppo ने अपने नए Oppo A93 5G को PEHM00 / PEHT00 मॉडल नंबर के साथ बेचमार्किंग की है. अब Oppo PEHT00 की प्रोडक्ट लिस्टिंग सामने आई है, जिसमें स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स, ईमेज और प्राइज की जानकारी मिली है.
Oppo की प्रोडक्ट लिस्टिंग एक चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर लाइव स्पॉट हुई है. लिस्टिंग के मुताबिक यह स्मार्टफोन जल्द ही चीन में Oppo A93 5G के नाम से लॉन्च हो सकता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार Oppo के नए स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले (Punch Hole Display) मिल सकता है, जो कर्व्ड एज के साथ आएगा. यह स्क्रीन 1080 x 2400 pixels का Full HD + resolution ऑफर करेगा.
Oppo इस स्मार्टफोन में Snapdragon 480 प्रोसेसर दे सकती है, जो SM4350 पार्ट नंबर से चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग में मौजूद है. Oppo A93 5G में 8GB का RAM और 256GB का स्टोरेज दिया जा सकता है.
OPPO A93 5G स्मार्टफोन 2,199 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) की कीमत पर चीनी टेलीकॉम साइट पर स्पॉट किया गया है. यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- Aurora, Dazzling Black और Elegant Silver में लॉन्च हो सकता है. चीन में कंपनी इस फोन को 15 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस बारे में ओप्पो की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़