PUBG प्रेमियों के लिए खुशखबरी! लोकल कंपनी को मिली सरकार की मंजूरी, जानें अपडेट
PUBG Mobile India का भारत में ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन हो चुका है. टेक साइट talkesport के अनुसार कॉर्पोरेट मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Nov 24, 2020, 08:43 AM IST
नई दिल्ली: PUBG के दिवानों के लिए एक और अच्छी खबर आ गई है. पिछले कुछ हफ्तों से PUBG के दोबारा लौटने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लगातार बताया जा रहा है कि बहुत जल्द PUBG देस में रीलॉन्च हो जाएगा. लेकिन जमीन पर कुछ ठोस होता नहीं दिख रहा था. पर अब आशा की एक किरण दिख रही है. जमीन पर पहली बार कुछ ठोस सबूत मिल रहे हैं जिससे आपको भरोसा हो जाएगा कि बहुत जल्द PUBG रीलॉन्च हो जाएगा.
1/5
PUBG Mobile India का हुआ भारत में रजिस्ट्रेशन

2/5
21 नवंबर को ही हो गया रजिस्ट्रेशन

3/5
1 GB में डाउनलोड हो जाएगा पबजी मोबाइल का नया वर्जन

4/5
TapTap पर 2.50 लाख लोगों कराए प्री-रजिस्ट्रेशन
