नई दिल्ली. आज के समय में प्रदूषण एक बहुत बड़ी और गंभीर समस्या है. इसके प्रभाव आज हमारी आंखों के सामने हैं और इनका सामना हम खुद कर भी रहे हैं. इस समय, खासकर दिवाली के बाद, कई सारे शहरों में हवा में इस कदर प्रदूषण देखा जा रहा है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. हम आपके लिए पांच ऐसे Air Purifiers के ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें खरीदकर आप अपने घर में रख सकते हैं ताकि आप इस दूषित हवा में अपने आप और अपने परिवार को बीमारियों से सुरक्षित रख पाएं.
रियलमी का यह एयर प्योरिफायर इस लिस्ट का सबसे सस्ता ऑप्शन है. पांच विंड सेटिंग मोड्स के साथ 330 m3/h का हाई CADR भी मिलेगा. इसकी कीमत 7,999 रुपये है.
यह प्योरिफायर 6-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम और चार वर्किंग मोड्स के साथ आता है. 8,499 रुपये की कीमत वाला यह प्योरिफाइयर 602 स्क्वेयर फुट का एरिया कवर करेगा.
9,990 रुपये की कीमत वाले इस प्योरिफायर में आपको H14 ग्रेड HEPA फ़िल्टर और ऐक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ शार्प एयर प्योरिफायर प्लाज्माक्लस्टर तकनीक भी मिलेगी जो नैचुरल प्रोसेस का इस्तेमाल करती है.
शाओमी का यह एयर प्योरिफायर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है. इसे आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं इसमें आपको वर्किंग मोड्स के साथ वाईफाई कनेक्शन की भी सुविधा मिलेगी.
फिलिप्स का यह एयर प्योरिफायर 226-333 स्क्वेयर फुट तक के एरिया वाले कमरे को केवल 12 मिनट में साफ क्स सकता है. इसे आप अमेजन से 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़