15 हजार रुपये से कम में मिलेंगे ये 5 धाकड़ Smart TVs, 5 हजार से ज्यादा एप्स को करेंगे सपोर्ट
नई दिल्ली. आज के समय में लगभग हर घर में एक टीवी जरूर होता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को टीवी देखना पसंद है और आज के ओटीटी के दौर में अगर आपको अपने घर के लिए एक Smart TV मिल जाए तो उसकी बात ही कुछ होगी. तकनीकी विकास ने टीवी को ‘स्मार्ट’ बना दिया है. ऑनलाइन- फोन या लैपटॉप/डेस्कटॉप पर चलने वाले सभी प्लेटफॉर्म, जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो आदि सभी अब टीवी पर चल सकते हैं. हम आपके लिए एक ऐसी List लेकर आए हैं जिसमें 15 हजार रुपये से कम में मिलने वाले Smart TVs शामिल किये गए हैं..
iFFALCON एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी
iFFALCON का 32-इंच वाला यह स्मार्ट टीवी आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 1.5GB RAM और 8GB के स्टोरेज के साथ आपको डॉल्बी ऑडियो, एचडीआर 10 और गूगल असिस्टेन्ट का सपोर्ट भी मिलेगा. वूट, जी5, जियो एप्स और एरॉस नॉव जैसे कई सारे एप्स आप इस टीवी पर चला सकते हैं.
थॉमसन 9A एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी
यह स्मार्ट टीवी भी 32-इंच का है और इसकी कीमत 14,499 रुपये है. 1GB RAM और 8GB स्टोरेज वाला यह टीवी 5 हजार से भी ज्यादा एप्स को सपोर्ट करता है और एप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की सुविधा भी देता है.
मोटोरोला एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी
मोटोरोला का 32-इंच का यह स्मार्ट टीवी आप 13,999 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस टीवी में आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे एप्स पहले से इंस्टॉल्ड मिलेंगे. यह टीवी स्क्रीन कास्टिंग और स्मार्ट व्यू के साथ आता है.
कोडैक 7XPRO एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी
13,990 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्ट टीवी 32-इंच के स्क्रीन, एप्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की सुविधा और 5 हजार से ज्यादा एप्स के सपोर्ट के साथ आता है.
माइक्रोमैक्स स्मार्ट एलईडी टीवी
माइक्रोमैक्स का यह टीवी 24-इंच के डिस्प्ले से लैस है और 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. एंड्रॉयड पर चलने वाले इस टीवी पर आप यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे एप्स को इस्तेमाल तो कर ही पाएंगे साथ ही क्लाउड टीवी एप स्टोर की मदद से आप अपने मनचाहे एप को डाउनलोड भी कर सकेंगे.