Advertisement
trendingPhotos840459
photoDetails1hindi

ये हैं 5 सबसे Best YouTube Channels, खेल-खेल में Kids बनेंगे इंटेलिजेंट

कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हुए हैं. स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर हो रहा है. हालांकि ज्यादातर स्कूल ऑनलाइन क्लास (Online Class) चला रहे हैं. लेकिन फिर भी बच्चों के लिए ये क्लास सिर्फ बोझ की तरह ही हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे YouTube चैनल्स जिन्हें देखकर बच्चे खेलते- खेलते पढ़ाई भी कर लेंगे.

MinutePhysics

1/5
MinutePhysics

अगर आपका बच्चा कुछ ही मिनटों में किसी कॉन्सेप्ट को सीखना चाहता है तो आप MinutePhysics चैनल देख सकते हैं. YouTube के इस चैनल में बच्चों के लिए फीजिक्स कॉन्सेप्ट बताए जाते हैं.

Geek Gurl Diaries

2/5
Geek Gurl Diaries

अगर आपकी नन्हीं बच्ची कंप्यूटर साइंस में रुचि रखती है तो आप YouTube में Geek Gurl Diaries सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस चैनल में बच्चों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में बताया जाता है.

SoulPancake

3/5
SoulPancake

टेक साइट gizbot की रिपोर्ट के अनुसार SoulPancake भी एक बच्चों के लिए एक शानदार यूट्यूब चैनल है. इस में विभिन्न उम्र के बच्चों को नए आइडिया पर सोचने और टास्क के बारे में सिखाया जाता है.

Veritasium

4/5
Veritasium

साइंट से स्टूडेंट्स के लिए Veritasium एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. इस मुफ्त चैनल में बच्चों को साइंस के कई बिंदुओं से अवगत कराया जाता है.

Make me genius

5/5
Make me genius

अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा कार्टून का शौकीन है तो आप Make me genius चैनल एक बार जरूर देखें. इस चैनल में बच्चों को अलग-अलग कल्चर समझने में मदद मिलेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़