POCO बहुत जल्द शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें शानदार डिजाइन मिलेगा. कंपनी कथित तौर पर POCO X5 सीरीज पर काम कर रही है. सीरीज में दो मॉडल (POCO X5 और POCO X5 Pro) शामिल है. वैनिला मॉडल को सर्टिफिकेशन सर्टिफिकेट मिल गया है. पहले ही BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर फोन को देखा जा चुका है. थाईलैंड में NBTC अथॉरिटी द्वारा फोन को अप्रूवल मिल गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NBTC अथॉरिटी के डेटा बेस पर मॉडल नंबर 22111317PG के साथ फोन को देखा गया है. फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. हो सकता है कि यह Redmi Note 12 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो. आइए जानते हैं Redmi Note 12 5G के बारे में खास बातें...


Redmi Note 12 5G Specifications


Redmi Note 12 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके अलावा फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिट स्कैनर मिलेगा. फोन एंड्रॉइड 12 के साथ प्रीलोडेड आएगा. 


Redmi Note 12 5G Camera


Redmi Note 12 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस और LED फ्लैश मिलेगा. इसके अलावा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. फोन स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 द्वारा संचालित होगा. फोन 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलेगा. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.