POCO Pad India Launch: POCO कंपनी काफी समय से अपने पहले टैबलेट POCO Pad को भारत लाने की तैयारी कर रही थी. अब कंपनी ने आखिरकार भारत में POCO Pad की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है. POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु तandon के मुताबिक, यह टैबलेट 23 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा और इसे फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

POCO Pad price


POCO Pad को इसी साल मई में POCO F6 और F6 Pro के साथ दुनिया भर में लॉन्च किया गया था, इसलिए हम पहले से ही जानते हैं कि इस डिवाइस से क्या उम्मीद कर सकते हैं. यह एक मिड-रेंज टैबलेट होने की उम्मीद है, और इसकी कीमत 330 डॉलर है, जो लगभग 27,000 रुपये है. कीबोर्ड की कीमत 80 डॉलर (लगभग 6,656 रुपये) है, और पेन की कीमत 60 डॉलर (लगभग 4,992 रुपये) है.


POCO Pad Specs


POCO Pad में 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ की रफ्तार से चलती है. इसमें तस्वीरें बहुत साफ दिखेंगी क्योंकि स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2.5K है और इसकी चमक 600 निट्स तक पहुंच सकती है. इसमें डॉलबी विज़न टेक्नॉलॉजी है, जो वीडियो देखने का अनुभव बेहतर बनाती है. साथ ही, आपकी आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें कई फीचर्स हैं जैसे कि पढ़ने के लिए अच्छी रोशनी, स्क्रीन से कम हानिकारक नीली रोशनी निकलना, और स्क्रीन पर झिलमिलाहट नहीं होना. इस टैबलेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट लगा है, जो इसे तेज और स्मूथ काम करने में मदद करेगा.


POCO Pad में आपके पास भरपूर जगह होगी क्योंकि इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1.5TB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें पीछे और आगे दोनों तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इस टैबलेट में बड़ी 10,000mAh की बैटरी है जिसे 33 वाट की तेज चार्जर से जल्दी चार्ज किया जा सकता है. इसमें हेडफोन जैक, वाई-फाई 6, चार स्पीकर, डॉलबी एटमॉस साउंड सिस्टम, जायरोस्कोप, रंग का तापमान सेंसर और रोशनी मापने वाला सेंसर भी है.