PUBG India 2019: विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन
topStories1hindi488102

PUBG India 2019: विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी मोबाइल गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर आपको खुश कर देगी. मोबाइल गेम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) की निर्माता कंपनी टेन्सेंट गेम्स और पबजी कार्पोरेशन ने साल 2019 के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट 'PUBG Mobile India Series 2019' की घोषणा की है.

PUBG India 2019: विजेता को मिलेगा 1 करोड़ का इनाम, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली : अगर आप भी मोबाइल गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर आपको खुश कर देगी. मोबाइल गेम प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) की निर्माता कंपनी टेन्सेंट गेम्स और पबजी कार्पोरेशन ने साल 2019 के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट 'PUBG Mobile India Series 2019' की घोषणा की है. यह भारत में आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक ओपन-टू-ऑल टूर्नामेंट है. पबजी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक इसे 20 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.


लाइव टीवी

Trending news