पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फट से खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
Advertisement
trendingNow12557974

पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फट से खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

Public Wi-Fi: पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं. स्कैमर्स अक्सर इसके जरिए लोगों के फोन को हैक करते हैं. इसलिए इन नेटवर्क्स का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो फट से खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

Online Hacking: पब्लिक वाई-फाई जैसे कैफे, होटल, एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला वाई-फाई, बहुत सुविधाजनक होता है। लेकिन, यह भी याद रखना जरूरी है कि पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं. स्कैमर्स अक्सर इसके जरिए लोगों के फोन को हैक करते हैं. इसलिए इन नेटवर्क्स का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो स्कैमर्स आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं.

पब्लिक वाई-फाई पर लोगों को क्यों टारगेट करते हैं स्कैमर्स 

पब्लिक वाई-फाई आमतौर पर फ्री होता है. इसलिए ज्यादातर लोग इंटरनेट यूज करने, मूवी डाउनलोड करने या ऑफिस का काम करने के लिए इसका यूज करते हैं. यहां कई सारे लोग उपलब्ध होते हैं इसलिए पब्लिक वाई-फाई स्कैमर्स के लिए हैकिंग करने के लिए हॉटस्पॉट होता है. साथ ही यहां लोग इंटरनेट यूज करने में संदिग्ध मैसेज और लिंक्स पर ध्यान देना भूल जाते हैं. इसलिए वे आसानी से फंस भी जाते हैं. 

यह भी पढ़ें - टाइम के साथ-साथ बता देती है हेल्थ की डिटेल्स, कैसे काम करती है ये वॉच?

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें

ऑनलाइन शॉपिंग न करें - पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन शॉपिंग न करें. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपके कार्ड की जानकारी चोरी हो सकती है. 
VPN का इस्तेमाल करें - एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) आपकी ऑनलाइन एक्टिविटीज को एन्क्रिप्ट करता है और आपकी पहचान छुपाता है.
सुरक्षित वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें - हमेशा HTTPS वाली वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें, क्योंकि वे सुरक्षित होती हैं.
अपने डिवाइस को अपडेट रखें - अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को हमेशा अपडेट रखें. अपडेट्स में अक्सर हैकिंग को रोकने वाले पैच होते हैं. 
संवेदनशील जानकारी शेयर न करें - पब्लिक वाई-फाई पर कभी भी अपनी बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड, या अन्य सेंसिटिव जानकारी शेयर न करें.

यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani के सिर का दर्द बना BSNL का ये प्लान, कम कीमत में देता है ज्यादा डेटा और वैलिडिटी

अपने डिवाइस को लॉक करें - जब आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो अपने डिवाइस को लॉक कर दें.
ऑटो-कनेक्ट फीचर को बंद करें - अपने डिवाइस में ऑटो-कनेक्ट फीचर को बंद कर दें ताकि वह बिना आपकी अनुमति के किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट न हो जाए.

Trending news