एलन मस्क की टेस्ला से पहले भारत में एक अन्य 'TESLA' ने मैदान मार लिया था. जानिए ये दोनों में क्या मुख्य अंतर है और US में टेस्ला कब आई थी?
Trending Photos
एलन मस्क और टेस्ला का नाम आपने सुना ही होगा. टेस्ला दुनिया में जानी-मानी कार कंपनियों में से एक है. टेस्ला की स्थापना 1 जुलाई 2003 में हुई थी. जिसके बाद कंपनी एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गई. टेस्ला के मालिक एलन मस्क है.
हालांकि एलन मस्क के पास टेस्ला के अलावा भी कई ओर कंपनियां है. लेकिन US में टेस्ला आने से पहले ही भारत में TESLA आ गई थी. उस समय ये भारत की नामचीन कंपनियों में से एक मानी जाती थी.
टेस्ला का रेडियो
दरअसल, ये था TESLA कंपनी का रेडियो, जो की भारत में 1953 में पेश किया गया था. बताया जाता है कि इस कंपनी के रेडियो की उस समय भारत में जमकर ब्रिकी हुई थी. टेस्ला ने 1894 में लेबोरेटरी में अपना छोटा रेडियो स्टेशन स्थापित किया था. इसके बाद कई प्रयोग किए गए.
1953 :: TESLA In India pic.twitter.com/Ls5riR9MDp
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) March 11, 2025
1892 में रेडियो के लिए तैयार हुआ था बेसिक डिजाइन
निकोला टेस्ला ने 1892 की शुरूआत में रेडियो के लिए एक बेसिक डिजाइन तैयार किया था. एक रेडियो कंट्रोल रोबोट बोट का पेटेंट 8 नवंबर 1898 को उन्होंने पेटेंट करवाया. ये रेडियो कंट्रोल रोबोट बोट रेडियो तरंगों से नियंत्रित होता था. मैडिसन स्क्वायर गार्डन की विद्युत प्रदर्शनी में 1898 में टेस्ला ने इस रेडियो कंट्रोल रोबोट बोट का इस्तेमाल किया था.
निकोला टेस्ला ने और क्या-क्या किए आविष्कार
बता दें कि निकोला टेस्ला एक महान वैज्ञानिक और आविष्कारक थे. टेस्ला ने 1891 में टेस्ला कॉइल का आविष्कार किया था. जिसका इस्तेमाल रेडियो, टीवी के साथ अन्य वायरलेस डिवाइस में किया जाता है. टेस्ला ने इंडक्शन मोटर का आविष्कार1888 में किया था.AC करंट पक ये मोटर काम करती है.
ये भी पढ़िए
फिजूल पैसा बहाने से बचिए! जानिए क्या है 1 टन और 1.5 टन AC में अंतर
होली पर सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर 41% का बंपर डिस्काउंट; कैमरा और बैटरी भी 'फूं-फा'!