Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Realme 14x 5G है. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस फोन के डिजाइन और कलर्स की जानकारी शेयर की है. यह फोन Realme 12x 5G का अगला वर्जन होगा. फैंस बेसब्री से इस फोन की इंतजार कर रहे थे. अब जल्द ही यह फोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि इसमें क्या खास मिलेगा. आइए आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने X पर किया पोस्ट 
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके फोन के बारे जानकारी शेयर की है. साथ ही कंपनी ने एक दूसरे पोस्ट में फोन की टीजर वीडियो शेयर किया है. कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन को भारत में 18 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. 



इतनी होगी कीमत 
Realme 14x 5G की कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी. साथ ही यह पहला फोन होगा जो इस प्राइस रेंज में IP69 रेटिंग के साथ आएगा. कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर में फोन के कलर और डिजाइन के बारे में बताया गया है. यह फोन को ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर में लॉन्च किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें - 2024 में Instagram पर रहा भारतीयों का जलवा, विदेशी हो गए कायल, Meta ने बताई ये बातें


फोन के पिछले हिस्से पर एक रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश लाइट होगी. यह सेटअप पिछले मॉडल Realme 12x से एक अपग्रेड होगा. 


यह भी पढ़ें - शादी के बाद Voter ID कार्ड में कैसे बदलवाएं पता, जान लें ऑनलाइन प्रोसेस, नहीं होगी दिक्कत


Realme 14x 5G में क्या कुछ मिल सकता है खास?


अफवाहों के मुताबिक इस फोन में 6.67 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन हो सकती है. फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है और यह IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है. Realme 14x 5G अपने पिछले मॉडल Realme 12x से कई मामलों में बेहतर हो सकता है. रियलमी 12एक्स को इस साल अप्रैल में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.