4 कैमरे वाले Realme 5 की पहली सेल कल Flipkart पर, जानें फीचर्स और डिस्काउंट
Advertisement
trendingNow1566701

4 कैमरे वाले Realme 5 की पहली सेल कल Flipkart पर, जानें फीचर्स और डिस्काउंट

सेल में इस फोन पर 1000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है. साथ ही यह 834 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है. 

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. रियलमी Realme ने 20 अगस्त को भारतीय बाजार में Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन में चार रियल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस बजट में यह पहला फोन है जिसमें यह कैमरा फीचर है. Realme 5 की पहली सेल कल (27 अगस्त को) फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे लगेगी. Realme 5 Pro की पहली सेल 4 सितंबर को लगेगी. इसलिए, अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है.

सेल में इस फोन पर 1000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है. साथ ही यह 834 रुपये की नो कॉस्ट EMI पर भी उपलब्ध है. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक अलग से मिलेगा.  Realme 5 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये, 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11999 रुपये है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 12MP+8MP+2MP+2MP का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5000 mAh की है. यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 665 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी इस स्मार्टफोन में है.

Trending news

;