लॉन्च से पहले Realme 5 Pro को लेकर यह बड़ा खुलासा, जानें इसके खास फीचर्स
Advertisement
trendingNow1563943

लॉन्च से पहले Realme 5 Pro को लेकर यह बड़ा खुलासा, जानें इसके खास फीचर्स

लीक के मुताबिक, Realme 5 Pro में स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर लगा होगा जो एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा. इसकी रैम 8जीबी होगी.

फोटो साभार : ट्विटर

नई दिल्ली: रियलमी (Realme) बहुत जल्द  Realme 5 Pro स्मार्टफोन लेकर आ रही है. इस स्मार्टफोन के फीचर को लेकर गीकबेंच (Geekbench) पर कुछ खुलासा हुआ है. इस स्मार्टफोन के साथ Realme 5 को भी लॉन्च किया जाएगा. Realme 5 में स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया गया है. लीक के मुताबिक, Realme 5 Pro में स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर लगा होगा जो एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा. इसकी रैम 8जीबी होगी.

हालांकि, अलग-अलग लीक में प्रोसेसर को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 5 Pro में स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर लगा होगा. अब तक के लीक के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप होंगे. Realme 5 Pro में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी रियर सेंसर हो सकता है.

टिप के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन को 20 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी लगी होगी. साथ ही इसमें Charge 3.0 चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो 55 फीसदी बैटरी 30 मिनट में चार्ज कर देगा. लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 5 में बैक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है, जबकि Realme 5 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है.

 

Trending news