भारत में लॉन्च हो रहा दुनिया का सबसे तेज फुल चार्ज होने वाला Realme Smartphone, जानिए डिटेल्स
Realme GT Neo 3: खबरों की मानें तो Realme दो महीनों के अंदर Realme GT Neo 3 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. दुनिया के सबसे तेज फुल चार्ज होने वाले इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स भी काफी कमाल के हैं. आइए Realme GT Neo 3 के लॉन्च और फीचर्स के बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. Realme GT Neo 3 India: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme बहुत जल्दी-जल्दी नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. खबरों की मानें, तो अब ये स्मार्टफोन ब्रांड एक और शानदार स्मार्टफोन, Realme GT Neo 3 लॉन्च करने जा रहा है. खबरों के हिसाब से Realme GT Neo 3 को जल्द ही भारत में उपलब्ध किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो Realme GT Neo 3 का हर फीचर एक से बढ़कर एक है. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं..
Realme GT Neo 3 India Launch
आपको बता दें कि हमें Realme की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन दुनिया के इस सबसे तेज फुल चार्ज होने वाले स्मार्टफोन को BIS और SIRIM सर्टिफिकेट्स मिल चुके हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि Realme GT Neo 3 को अप्रैल या मई तक लॉन्च किया जा सकता है. यह जानकारी मशहूर टिप्स्टर अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने ट्वीट करके बताई है.
Realme GT Neo 3 है दुनिया का सबसे तेज फुल चार्ज होने वाला फोन
Realme GT Neo 3 को दुनिया का सबसे तेज फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन कहा जाता है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 SoC चिपसेट पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी से लैस है. Realme GT Neo 3 में आपको 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है जिससे इसकी बैटरी 0 से 50% केवल 5 मिनट में पहुंच जाती है.
Realme GT Neo 3 Features
आपको शायद पता होगा, इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है. उस हिसाब से, इसके फीचर्स का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. Realme GT Neo 3 में आपको 6.7-इंच का ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले, एफएचडी+ रेसोल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. कैमरे की बात करें तो Realme GT Neo 3 एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 50MP का Sony IMX766 सेन्सर इसका प्राइमेरी लेंस होगा. इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेन्सर शामिल होगा. इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा.
आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है और इसकी कीमत का भी कहीं कोई खुलासा नहीं हुआ है.