स्मार्टफोन मार्केट एक बहुत ऐक्टिव मार्केट है जहां बहुत जल्दी-जल्दी बहुत कुछ होता रहता है. उड़ती हुई खबरों की मानें तो Realme इस महीने ही अपने हाल ही में लॉन्च किये Realme C25 के लाइटर वर्जन, Realme C25Y को लॉन्च कर सकता है जो 10 हजार रुपये से भी कम में बहुत सारे फीचर्स से लैस होगा...
Trending Photos
नई दिल्ली. भारत का स्मार्टफोन मार्केट बहुत विशाल है यानी अनगिनत फोन निर्माता कंपनियां यहां काम कर रही हैं और उतने ही सारे स्मार्टफोन के मॉडल्स भी उपलब्ध हैं. ऐसे में स्मार्टफोन खरीदना मुश्किल हो जाता है. यह फैसला करना कि कौनसा स्मार्टफोन खरीदा जाए और कौनसा वो फोन है जो आपकी मेहनत की कमाई का हकदार है, बहुत कठिन है. भारत में इसी महीने ऐसा ही एक फोन आने जा रहा है जो सस्ता होने के साथ-साथ हर तरह के फीचर्स से लैस होगा. हम बात कर रहे हैं रेियलमी के Realme C25Y की...
ऐसा लग रहा है मानो रियलमी नये स्मार्टफोन्स की बरसात कर रहा हो. इस हफ्ते कंपनी ने Realme 8 Series के दो स्मार्टफोन्स की घोषणा की है. अब यह सुनने में आ रहा है कि इस महीने रियलमी भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जो Realme C25Y हो सकता है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च की खबर 91Mobiles को किसी विश्वसनीय इंडस्ट्री सूत्र से मिली है.
ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Realme C25 का एक लाइटर वर्जन हो सकता है और इसलिए कीमत के मामले में भी यह काफी अच्छा होगा. यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का चिपसेट Realme C25 से थोड़ा अंडरपावर्ड हो सकता है. अगर यह सच हुआ तो इस स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार रुपये से कम हो सकती है.
अब क्योंकि कंपनी की तरफ से इस नये स्मार्टफोन पर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है तो इसके फीचर्स का अंदाज इसके पहले के वर्जन, Realme C25 से लगाया जा सकता है. Realme C25 के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ दो स्टोरेज वेरीएन्ट्स, 64GB और 128GB, के साथ आता है. इसमें यूजर को ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिलता है जो 48MP के मेन लेंस के साथ आता है, सेल्फीज के लिए फ्रंट कैमरा 8MP का है, 5000mAh की बैटरी और 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा है और स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है.
देखते हैं कि अगर Realme C25Y लॉन्च होता है, तो उसमें क्या फीचर्स हो सकते हैं और उन फीचर्स के हिसाब से उसे किस दाम में खरीदा जा सकता है.