महंगे फोन्स की हेकड़ी निकालने आया Realme का गदर Smartphone, कम कीमत में मिल रहे धांसू फीचर्स
Realme Narzo 60 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. अब फोन सामने आ चुका है और कंपनी ने धमाकेदार फीचर्स के साथ इस सीरीज को उतारा है. आइए जानते हैं Realme Narzo 60 सीरीज की कीमत और फीचर्स...
भारत में Realme ने Realme Narzo 60 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. सीरीज में दो मॉडल (Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro) हैं. लॉन्च से पहले ही कई चीजों के बारे में पता चल चुका था. फोन के फीचर्स के बारे में कई बातें सामने आ गई थीं. अब फोन सामने आ चुका है और कंपनी ने धमाकेदार फीचर्स के साथ इस सीरीज को उतारा है. आइए जानते हैं Realme Narzo 60 सीरीज की कीमत और फीचर्स...
Realme Narzo 60 Series Design
Realme Narzo 60 सीरीज की कीमत काफी कम है, लेकिन डिजाइन प्रीमियम है. यह वाकई लोगों को एक्साइटेड करने वाला है. फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड है और वीगन लेदर बैक वर्जन में आता है. वेनिला मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले है, तो वहीं प्रो में कर्व्ड स्क्रीन मिल रही है. प्रो वेरिएंट में न केवल पैनल बड़ा है बल्कि चारों तरफ काफी कम बेजल्स मिल रहे हैं.
Realme Narzo 60 Series Specifications
Realme Narzo 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं Narzo 60 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10-बिट 6.7-इंच FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले है. Narzo 60 में एक डाइमेंशन 6020 चिप है, जबकि Narzo 60 Pro एक अधिक शक्तिशाली डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित है. दोनों एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 को बूट करते हैं.
Realme Narzo 60 Series Camera
वेनिला मॉडल में कैमरे की बात करें तो 64MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है. वहीं, प्रो वेरिएंट OIS-असिस्टेड 100MP मुख्य सेंसर और 16MP फ्रंट-फेसिंग शूटर से लैस है. इसके अतिरिक्त, इन दोनों में 2MP का डेप्थ सेंसर है.
Realme Narzo 60 Series Battery
इसके अलावा दोनों में डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आती है. हालांकि, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट केवल वेनिला मॉडल पर पाया जा सकता है. अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दोनों में 5,000mAh की बैटरी है. लेकिन Narzo 60 Pro, Narzo 60 के 33W सपोर्ट की तुलना में 67W पर तेजी से चार्ज होता है.