अब वायरलैस एयरबड्स का मजा आप भी उठा सकेंगे. एप्पल के पॉपुलर हो वायरलैस एयरपॉड्स की टक्कर देने के लिए रियलमी बड्स 17 दिसंबर को लांच होने जा रहे हैं. चीनी कंपनी के इस प्रॉडक्ट की कीमत काफी किफायती होने के हैं आसार. उम्मीद की जा रही है कि वायलैस एयरपॉड्स में जबरदस्त मुकाबला होगा.
Trending Photos
अब वायरलैस एयरबड्स का मजा आप भी उठा सकेंगे. एप्पल के पॉपुलर हो वायरलैस एयरपॉड्स की टक्कर देने के लिए रियलमी बड्स 17 दिसंबर को लांच होने जा रहे हैं. चीनी कंपनी के इस प्रॉडक्ट की कीमत काफी किफायती होने के हैं आसार. उम्मीद की जा रही है कि वायलैस एयरपॉड्स में जबरदस्त मुकाबला होगा.
बिलकुल एप्पल एयरपॉड्स की तरह है नया प्रॉडक्ट
कंपनी की ओर से हाल ही में जारी वीडियो के देखने से लग रहा है कि रियलमी बड्स हूबहू एप्पल के एयरपॉड्स की तरह ही हैं. हालांकि चीनी उत्पाद में पॉड्स को टच सेंसर से लैस किया गया है. इन पॉड्स को टच करते ही गाना रोकने या चलाने की सुविधा होगी. इसके अलावा साउंड क्वालिटी को लेकर भी कंपनी काफी प्रचार कर रही है.
वायरलेस चार्जिंग की होगी सुविधा
एप्पल एयरपोड्स जहां एक वायर के जरिए चार्ज होते हैं. रियलमी का दावा है कि उनका नया उत्पाद वायरलेस चार्जिंग के फीचर से लैस होगा. इसे चार्जिंग पॉइंट के पास रखकर बिना प्लग किए बगैर भी चार्ज किया जा सकेगा.
फास्ट कनेक्टिंग विथ फोन
कंपनी की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि सिर्फ एयरबड्स को ऑन करते ही बेहद फास्ट तरीके से यह फोन से कनेक्ट हो जाता है. हालांकि जानकार बता रहे हैं कि फास्ट कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने अपने उत्पाद में R1 चिप का इस्तेमाल किया है जो क्विक कनेक्टिविटी में सहायक है.
ये वीडियो भी देखें: