Redmi 13C 5G First Sale: इंडियन मार्केट में आया 10 हजार से सस्ता 5G फोन, ऐसे मिल रही हजार रुपये की छूट
Advertisement
trendingNow12013770

Redmi 13C 5G First Sale: इंडियन मार्केट में आया 10 हजार से सस्ता 5G फोन, ऐसे मिल रही हजार रुपये की छूट

Redmi 13C 5G की पहली सेल भारत में शुरू हो चुकी है. फोन को अमेजन इंडिया के अलावा Mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है. आइए जानते हैं Redmi 13C 5G की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स...

 

Redmi 13C 5G First Sale: इंडियन मार्केट में आया 10 हजार से सस्ता 5G फोन, ऐसे मिल रही हजार रुपये की छूट

Redmi ने कुछ दिन पहले ही अपना किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Redmi 13C 5G है. कम कीमत में फोन में डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट, 90Hz डिस्प्ले और शानदार डिजाइन मिलता है. आज फोन की सेल शुरू हो चुकी है. फोन को अमेजन इंडिया के अलावा Mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है. आइए जानते हैं Redmi 13C 5G की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स...

Redmi 13C 5G first sale

Redmi 13C 5G की कीमत 4GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए ₹10,999 (~$130) है. 6GB + 128GB और 8GB + 256GB विकल्प की कीमत क्रमशः ₹12,499 (~$150) और ₹14,499 (~$175) है. आईसीआईसीआई बैंक कार्ड उपयोगकर्ताओं को क्रेडिट कार्ड लेनदेन के साथ-साथ ईएमआई लेनदेन पर ₹1,000 की तत्काल छूट मिलेगी.

Redmi 13C 5G specs

Redmi 13C 5G में एक फ्लैट फ्रेम है. इसमें 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है. डिस्प्ले में एक ड्यूड्रॉप नॉच है और इसका रिज़ॉल्यूशन एचडी + (1600 x 720 पिक्सल) है. डिस्प्ले की अन्य विशेषताओं में DC डिमिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस शामिल हैं. प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ है, जो एक अपग्रेडेड 6nm प्रोसेसर है. रैम LPDDR4x है और स्टोरेज UFS 2.2 है. कैमरा की बात करें तो, इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, फ्रंट कैमरा 5MP का है जो शानदार क्वालिटी वाली सेल्फी कैप्चर करता है.

Redmi 13C 5G Battery

Redmi 13C 5G में कई कनेक्टिविटी विकल्प हैं, जिनमें डुअल सिम सपोर्ट, 5G क्षमता, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. डिवाइस को 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित किया जाता है, जो 18W चार्जिंग द्वारा सपोर्टेड है.

Trending news