Redmi ला रहा कम कीमत वाला स्टाइलिश Smartphone! तगड़ी बैटरी से लेकर धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स
कंपनी Redmi 13C को ऑफिशियली लॉन्च करने वाली है. फोन को दुनिया भर में अलग-अलग मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा. इसमें से सबसे बड़ा देश भारत है. अब कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है.
Redmi समय-समय पर नए फोन्स ला रहा है. दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में कंपनी Redmi 13C को ऑफिशियली लॉन्च करने वाली है. फोन को दुनिया भर में अलग-अलग मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा. इसमें से सबसे बड़ा देश भारत है. अब कंपनी ने लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है. बता दें, इस फोन को इंडिया में 6 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन कितने बजे लॉन्च होगा, इसको लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.
फीचर्स होंगे शानदार
एक लीक के अनुसार, भारत में आने वाला Redmi 13C अन्य क्षेत्रों में बेचे जाने वाले वेरिएंट जैसा ही होगा. इसलिए कीमत को छोड़कर फोन के बारे में सबकुछ जाना जा सकता है. यानी हैंडसेट में 6.74-इंच का एचडी+ डिस्प्ले (1600 x 720 पिक्सल) होगा, जिसमें 260 पीपीआई और एक ड्यूड्रॉप नॉच होगा. पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा.
फोन एक मीडियाटेक हेलियो G85 चिप से लैस है, जिसमें LPDDR4x रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज है. यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है. इसका पीछे का कैमरा ट्रिपल सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और एक अनाम सेंसर शामिल है. इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है.
बैटरी हो सकती है जबरदस्त
डिवाइस डुअल सिम, 4G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे आवश्यक कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है. इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी.