Redmi Note 7 ने एक महीने में बनाया यह रिकॉर्ड, कंपनी की ये है प्लानिंग
Advertisement
trendingNow1498308

Redmi Note 7 ने एक महीने में बनाया यह रिकॉर्ड, कंपनी की ये है प्लानिंग

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने पिछले दिनों चीन में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) को लॉन्च किया था.

Redmi Note 7 ने एक महीने में बनाया यह रिकॉर्ड, कंपनी की ये है प्लानिंग

नई दिल्ली : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने पिछले दिनों चीन में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) को लॉन्च किया था. चीन के बाजार में इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. बिक्री के इस आंकड़े को नए स्मार्टफोन ने एक महीने से भी कम समय में हासिल कर लिया है. लॉन्चिंग के बाद से इस फोन की स्पेशिफिकेशन काफी चर्चा में हैं. चाइनीज मार्केट में धूम मचाने के बाद शाओमी के नए फोन को भारत सहित अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा. इंडियन मार्केट में इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा
कुछ मीडिया रिपोर्टस में Redmi Note 7 के भारतीय बाजार में मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस साल शाओमी की तरफ से होने वाले मेजर लॉन्च में से यह भी एक होगा. एक गैजेट्स वेबसाइट से बात करते हुए शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट मनु कुमार जैन ने कहा कि नया फोन भारतीय बाजार में गेम चेंजर साबित होगा. कंपनी को उम्मीद है कि नए फोन को अन्य फोन्स की तरह ही भारतीय बाजार में पसंद किया जाएगा. शाओमी ने किफायती दामों पर हाई-इंड स्पेशिफिकेशन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत किया है.

शाओमी चीन में जल्द ही Redmi Note 7 Pro को भी लॉन्च करने वाली है. शाओमी रेडमी नोट 7 (Redmi Note 7) में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर से पावर्ड है. फोन को कंपनी ने 3 GB/ 4 GB/ 6GB रैम ऑप्शन में लॉन्च किया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 GB और 64 GB के दो वेरिएंट हैं. माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से आप स्मार्टफोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.

स्मार्टफोन के रियर में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के बैक में 48 MP और 5 MP के कैमरे हैं. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 3.3 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है.

Trending news