बिना बिजली के चार्ज होगा स्मार्टफोन, लैपटॉप और इतना कुछ! मिल गया यह गजब जुगाड़
Revolt PB-200.k को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 30,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. यानी यह फोन, लैपटॉप और कई डिवाइसेस को कई बार फुल चार्ज कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत...
Trending Photos

Revolt ने स्टाइलिश सोलर पैनल वाला पावर बैंक (Revolt PB-200.k) लॉन्च कर दिया है. इसमें 30,000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. यानी यह फोन, लैपटॉप और कई डिवाइसेस को कई बार फुल चार्ज कर सकता है. इसके बिल्ट-इन सोलर पैनल या इसके इंटीग्रेटेड क्रैंक के जरिए मैन्युअल रूप से रिचार्ज किया जा सकता है. इसमें PD 3.0 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ 12V USB-C के साथ 5 पोर्ट मिलते हैं. Revolt PB-200.k फिलहाल सिर्फ यूरोप में पेश होगा.