इस महीने भारत में लॉन्च होगा Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21, ये हैं खूबियां
Advertisement

इस महीने भारत में लॉन्च होगा Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21, ये हैं खूबियां

कंपनी ने एक वर्चुअल वैश्विक कार्यक्रम गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 में इस नये स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नये स्मार्टफोन 5जी प्रौद्योगिकी के अनुकूल हैं और ये सैमसंग के एक्सिनॉस 2100 चिपसेट से लैस हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने कहा कि उसका प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस21 (Galaxy S21) इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा.  इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये से शुरू है. भारतीय बाजार में सैमसंग की प्रतिस्पर्धा ऐपल और वनप्लस जैसे ब्रांडों के साथ है. कंपनी ने कहा कि भारतीय उपभोक्ता उसके नये प्रीमियम स्मार्टफोन के तीनों संस्करणों गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस21 प्लस और गैलेक्सी एस21 (Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra ) की शुक्रवार से अग्रिम बुकिंग कर सकते हैं.

कंपनी ने वर्चुअल वैश्विक कार्यक्रम गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 में इस नये स्मार्टफोन को प्रदर्शित किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नये स्मार्टफोन 5जी प्रौद्योगिकी के अनुकूल हैं और ये सैमसंग के एक्सिनॉस 2100 चिपसेट से लैस हैं. गैलेक्सी एस 21 स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग ने इस इवेंट में अपने नेक्स्ट जेनरेशन ईयरबड्स Galaxy Buds Pro भी लॉन्च किए हैं. साथ ही, सैमसंग अपने ट्रैकिंग डिवाइस SmartTag और SmartTags+ भी लाई है.

6 कलर्स में होगा उपलब्ध

Galaxy S21 सीरीज फैंटम  ब्लैक,  फैंटम सिल्वर, फैंटम वायलेट, फैंटम  व्हाइट, फैंटम ग्रे और  फैंटम पिंक इन 6 शानदार कलर्स में उपलब्ध है. Samsung  Galaxy S21 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है. यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 73,999 रुपये है. 

यह भी पढे़ंः Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन को लेकर iPhone से किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे उड़ा मजाक

Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra की ये है कीमत

Galaxy 21+ की भारत में शुरुआती कीमत 81,999 रुपये है. यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 85,999 रुपये है. जबकि Samsung Galaxy S21 Ultra की शुरुआती कीमत 1,05,999 रुपये है. यह कीमत फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है. वहीं, इसके 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की भारत में कीमत 1,16,999 रुपये है.
 
ये होगा डिस्पले और बैटरी

Samsung Galaxy S21 स्मार्टफोन कंपनी की गैलेक्सी एस 21 सीरीज का बेस मॉडल है. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फ्लैट फुल HD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी है, जो कि फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. Samsung Galaxy S21+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लैट फुल HD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 4,800 mAh की बैटरी दी गई है.Galaxy S21 Ultra की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. 

VIDEO

Trending news