दक्षिण कोरिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी फोल्ड (Galaxy fold) 18-20 सितंबर के दौरान लॉन्च हो सकता है, इसी दौरान एपल अपना आईफोन 11 (iphone 11) भी लॉन्च करेगी.
Trending Photos
सियोल : दक्षिण कोरिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी फोल्ड (Galaxy fold) 18-20 सितंबर के दौरान लॉन्च हो सकता है, इसी दौरान एपल अपना आईफोन 11 (iphone 11) भी लॉन्च करेगी. कोरियाई न्यूज वेबसाइट द इंवेस्टर की रिपोर्ट में बताया गया कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कई हैंडसेटों में डिस्प्ले की खराबी सामने आने के बाद कंपनी ने इसे लांच करने की तारीख टाल दी.
गैलेक्सी फोल्ड की प्रॉब्लम को दूर किया गया
इससे पहले, सैमसंग डिस्प्ले के उपाध्यक्ष किम सियोंग-चेओल ने पुष्टि की थी कि गैलेक्सी फोल्ड की समस्या को दूर कर लिया गया है और अब यह बाजार में उतारने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस डिवाइस को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में लांच किया जाएगा, उसके बाद अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के बाजारों में उतारा जाएगा. कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारतीय बाजार में कब उतारा जाएगा. इस डिवाइस में 7.3 इंच का प्राइमरी फ्लैक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है और इसका सेकेंडरी स्क्रीन 4.6 इंच का है.
स्मार्टफोन में होगी 512 GB की स्टोरेज
कंपनी ने यह भी कहा कि वह सितंबर से चुनिंदा बाजारों में ग्राहकों को गैलेक्सी फोल्ड उपलब्ध कराने के लिए अंतिम उत्पाद परीक्षण कर रही है. यह प्रीमियम स्मार्टफोन 7एनएम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ बनाया गया है. इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है.
फोन में कुल 4 कैमरे
इसमें 16-12-12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसी के साथ इसमें सेल्फी कैमरा 10 मेगापिक्सल का दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं.